चेहरे पर दाग धब्बे सुंदरता को कम कर देते हैं. डार्क सर्कल्स, पिंपल्स की वजह से लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में वे कई मेडिकल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें असर नहीं होता है. आप भी इन सब चीजों से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि कद्दू की मदद से आप अपने चेहरे के पिंपल्स, दाग धब्बे दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं, कद्दू से कैसे चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं.
ऐसे करें कद्दू का इस्तेमाल
अधिकतर लोग कद्दू का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो यह जानते हैं कि कद्दू का इस्तेमाल कर त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं. इसमें विटामिन ए, सी और ई होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है. कद्दू का फेस पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच शहद और दही में दो कप पीसा हुए कद्दू मिला ले, इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगे फिर धो लें.
कद्दू से बनाएं टोनर
आप कद्दू से टोनर भी बना सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा सा कद्दू का पानी निकलना होगा, उसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इस पानी को अपने चेहरे पर लगाएं और आप इसे स्प्रे बोतल में भी भर सकते हैं. आप कद्दू की मदद से मॉइश्चराइजर भी बना सकते हैं.
कद्दू से बनाएं मॉइश्चराइजर
इसके लिए आपको एक बाउल में पीसा हुआ कद्दू, एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलना होगा. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगे रात भर के लिए इसे छोड़ दे और सुबह ठंडे पानी से धो लें. इन सबको कर आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं.
कद्दू से बनाएं स्क्रब
कद्दू की मदद से आप स्क्रब भी बना सकते हैं इसके लिए आपको कद्दू के टुकड़े को पीस ना होगा उसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाए धीरे-धीरे मसाज करें फिर 10 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें. कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर इसका इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर जलन या फुंसियां होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.