हर किसी का इच्छा होती है की उसका चेहरा भी खूबसूरत और चमकदार दिखे. लेकिन हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी लोग अपनी बेदाग स्किन को खूबसूरत नहीं बना पाते हैं, जिससे वह अक्सर परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी बेदाग और काली स्किन से काफी परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको नाशपाती के बारे में बताएंगे. 


बेदाग और काली स्किन से छुटकारा


नाशपाती स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी वरदान मानी गई है. इसमें मौजूद विटामिन और खनिज त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में बहुत मदद करते हैं. आइए जानते हैं नाशपाती से स्किन को होने वाले फायदे के बारे में. 


स्किन के लिए नाशपाती के फायदे 


नाशपाती में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचते हैं और झुर्रियों, दाग, धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. नाशपाती में पाया जाने वाला विटामिन सी कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है. जिससे स्किन मुलायम और मजबूत बनती है. 


स्किन को पोषण देने में मददगार


यही नहीं नाशपाती में पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करती है. नाशपाती से स्किन रूखी और बेजान नहीं होती है. यही नहीं नाशपाती का इस्तेमाल कर आप स्किन को पोषण दे सकते हैं और चेहरे पर होने वाले सूजन को कम कर सकते हैं.


नाशपाती से बनाएं फेस मास्क


नाशपाती का आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका फेस मास्क बनाने के लिए आप नाशपाती को मैश कर उसमें शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं, फिर चेहरा धो लें.


नाशपाती से स्क्रब बनाएं


इसके अलावा नाशपाती से स्क्रब बनाने के लिए आप नाशपाती के छिलके को पीसकर उसमें चीनी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें. इसका इस्तेमाल कर आप डेड स्किन को आसानी से हटा सकते हैं. 


नाशपाती से बनाएं टोनर


नाशपाती से टोनर बनाने के लिए आप इसका रस निकालकर स्प्रे बोतल में भर लें, फिर अपने चेहरे पर स्प्रे कर कॉटन बॉल्स की मदद से रस को पूरे चेहरे पर फैलाएं, थोड़ी देर बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले.  नाशपाती का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: इन टिप्स को फॉलो कर घर पर कर सकती हैं पार्लर जैसा हेयर स्पा, नहीं होंगे पैसे खर्च