Skin Care Tips: फाउंडेशन लगाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान
Skin Care Tips: अगर आप भी अपने चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करती है, तो फाउंडेशन लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.नहीं तो इससे आपका चेहरा और ज्यादा डल दिखने लगेगा.
बेदाग और डल चेहरे से हर कोई परेशान रहता है. इससे बचने और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में खासकर लड़कियां अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कई मेकअप प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती है.
फाउंडेशन का इस्तेमाल
अगर मेकअप प्रोडक्ट का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए, तो चेहरे पर समस्या हो सकती है. अगर आप भी अपने चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करती है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे फाउंडेशन लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में.
इन बातों का रखे ध्यान
फाउंडेशन लगाते वक्त सबसे ज्यादा जरूरी होता है, सही शेड का चुनाव करना अगर आप गलत शेड का इस्तेमाल करती हैं, तो आपका चेहरा और ज्यादा डल दिखने लगेगा. इसलिए अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से फाउंडेशन का चयन करें. इसके लिए आप लाइट में अपनी जॉलाइन पर अलग अलग शेड्स लगाकर टेस्ट करें.
मेकअप करने से पहले चेहरे पर लगाएं ये
जब भी आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, तो मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें, नहीं तो इससे त्वचा संबंधित समस्या हो सकती है. इसके अलावा जब भी आप फाउंडेशन को चेहरे पर लगाएं, तो स्पंज, ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर का चुनाव आपकी त्वचा के प्रकार और फाउंडेशन के हिसाब से करें.
सही ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें
आप अपनी त्वचा के आधार पर इन ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती है. जैसे अगर आपकी त्वचा सूखी है, तो आप नम स्पंज या ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें. वहीं तैलीय त्वचा है, तो आपको सिंथेटिक ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही है, तो ब्रश का इस्तेमाल करें.
गर्दन और कानों तक भी लगाएं फाउंडेशन
फाउंडेशन को हमेशा छोटे-छोटे डॉट्स में लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. गर्दन और कानों तक भी फाउंडेशन लगाना न भूलें और ध्यान रहे हमेशा फाउंडेशन का इस्तेमाल कम मात्रा में ही करें, ज्यादा मात्रा में करने से त्वचा डल दिखने लगती हैं.
सेटिंग पाउडर का भी करें इस्तेमाल
फाउंडेशन को सेटिंग पाउडर से सेट करना ना भूलें इससे यह टिकाऊ बनेगा और ऑयल-फ्री रहेगा. आप इन सभी टिप्स को फॉलो करने के बाद ही अपने चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, नहीं तो इससे आपका चेहरा और ज्यादा डल दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Fruit Face Pack: चेहरे पर लगाएं ये खास घर बना फ्रूट फेस पैक, बरसात के मौसम में नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम