Skin Care Tips: गर्मियों में आपके हाथ भी हो गए हैं खुरखुरे, तो इन पांच चीजों का इस्तेमाल कर स्किन को रखें सॉफ्ट
Skin Care Tips: गर्मी के दिनों में अधिकतर लोगों के हाथ की स्किन फटने लगती हैं. ऐसे में लोग मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद लेते हैं. अब आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं.
गर्मी के दिनों में त्वचा संबंधित कई समस्याएं होने लगती है. ऐसे में कुछ लोगों को गर्मी का मौसम आते ही हाथों की चमड़ी निकलने की समस्या शुरू हो जाती है. अगर आपके हाथ भी खुरखुरे हो गए हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने हाथों को सॉफ्ट और मुलायम बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन पांच चीजों के बारे में.
हाथों को बनाएं सॉफ्ट और मुलायम
अपने हाथों को सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि घी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. घी को अगर आप रोजाना अपने हाथों और चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है और मसाज होने की वजह से आपके हाथ मुलायम बनते हैं.
बादाम के तेल का इस्तेमाल
इसके अलावा खुरखुरे हाथों को ठीक करने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना गया है. अगर आप रोजाना बादाम तेल से अपने हाथों की मसाज करते हैं, तो इससे आपके हाथों को काफी आराम मिलेगा और आपके हाथ की नरम होने लगेंगे. अगर आप बादाम के तेल को अपने बालों में लगाते हैं, तो इससे आपके बाल लंबे और घने बनते हैं.
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
आप अपने हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में और ठंडक पहुंचाने में काफी मदद करता है. इसके अलावा एलोवेरा जेल की मदद से आप त्वचा को नमी पहुंचा सकते हैं. आपको एलोवेरा जेल की पतली परत अपने हाथों पर लगाकर मालिश करनी है. इससे आपके हाथ मुलायम और कोमल बनेंगे.
अंडे की जर्दी का इस्तेमाल
अंडे की जर्दी में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और पोषण देते हैं. अपने हाथों को मुलायम बनाने के लिए आप एक अंडे की जर्दी और एक चम्मच शहद दोनों को मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने हाथों पर 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें जिससे आपकी त्वचा नरम पड़ने लगेगी.
दही और बेसन का इस्तेमाल
इन सभी के अलावा आप दही और बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दही और बेसन त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं और खुरखुरी स्किन से छुटकारा दिलाते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को नमी प्रदान करता है. आप दही और बेसन के पेस्ट में हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन तीनों को मिलाकर हाथों पर लगाने से हाथ की स्किन मुलायम होने लगती हैं.
पैच टेस्ट जरूर करें
इन सभी उपायों को कर आप अपने हाथों की स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूरी है.