चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं. कुछ लोग तो मेडिकल ट्रीटमेंट या फिर महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी उनके चेहरे से दाग, धब्बे और पिंपल्स हटाने का नाम नहीं लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं.


चेहरे के लिए उड़द की दाल


उड़द की दाल खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद मानी गई है. यह एक नेचुरल गिफ्ट है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं. उड़द की दाल में मौजूद कई पोषक तत्व त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करते हैं और चमकदार बनते हैं.


उड़द की दाल का फेस पैक


उड़द की दाल से फेस पैक बनाने के लिए आप दाल को रातभर भिगोकर रख दें, फिर दूसरे दिन सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना ले इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो ले.


उड़द की दाल और दही का फेस पैक


आप उड़द की दाल और दही का फेस पैक घर पर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको रातभर भीगी हुई उड़द की दाल को सुबह पीसकर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट में दही को मिलाकर अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.


उड़द की दाल में हल्दी


पिसी हुई उड़द की दाल में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. उड़द की दाल को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में बेसन मिलाकर अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें.


उड़द की दाल का स्क्रब


आप घर पर उड़द की दाल का स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं. स्क्रब बनाने के लिए आपको उड़द की दाल को पीसकर पाउडर बनाना होगा, फिर इस पाउडर में गुलाब जल के साथ थोड़ी शक्कर मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें. 20 से 25 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

इन सभी फेस पैक का इस्तेमाल कर आप चेहरे से पिंपल्स को दूर कर सकते हैं और डेड स्किन को हटा सकते हैं. यही नहीं उड़द की दाल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को टाइट करने में मदद करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.


पैच टेस्ट जरूर करें


ध्यान रहे उड़द की दाल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. क्योंकि कुछ लोगों को इससे एनर्जी हो सकती है.  अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप हफ्ते में दो बार स्क्रब या फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर ऑइली स्किन है, तो आप एक हफ्ते में तीन बार फेस पैक और स्क्रब का इस्तेमाल करें.


यह भी पढ़ें: Lip Care Tips: घर पर कैसे करें लिप स्क्रब, जानें आसान तरीका