चेहरे पर काफी चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी त्वचा खूबसूरत और चमकदार नहीं बन पाती है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तो तब होती है, जब किसी को शादी में जाना होता है और उसका चेहरा एकदम डल नजर आता है.


डल स्किन के लिए उपाय


ऐसे में अगर आपको भी एक-दो दिन के अंदर शादी में जाना है और आपका चेहरा काला दिख रहा है, तो आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं. इन चीजों का इस्तेमाल कर आप एक से दो दिन में हल्का असर देख सकते हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.


शादी में जाने से पहले इन चीजों का करें इस्तेमाल


शादी में जाने से पहले आप रात में दही और हल्दी का फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको दो चम्मच दही में, आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और जब यह सूख जाए, तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें.


मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल


अगर आप इंस्टेंट गोल गला पाना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह डेड स्किन को निकालने में और स्किन को टाइट करने में काफी मदद करते हैं. मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर चेहरा साफ पानी से धो ले.


नींबू का रस और शहर का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप नींबू का रस और शहर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माने गए हैं. आपको एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, उसके बाद साफ पानी से धो ले.


पैच टेस्ट जरूर करें


आप इन सभी फेस पैक का इस्तेमाल शादी में जाने से पहले एक या दो रात तक कर सकते हैं. इससे आप खुद अगले दिन बदलाव देख सकेंगे. यह सभी फेस पैक त्वचा को नमी पहुंचते हैं और हाइड्रेट रखने में काफी मदद करते हैं. इनकी मदद से आप अपने चेहरे पर ग्लो का सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को इन फेस पैक से एलर्जी हो सकती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.


यह भी पढ़ें: सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है करेला, फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश