चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, वहीं 25 की उम्र की कुछ लड़कियों के चेहरे पर इतनी झुर्रियां आ जाती है, जिससे वे 70, 80 की उम्र की दिखने लगती है. अगर आपकी त्वचा पर भी बहुत सारी झुर्रियां आ गई है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिनको फॉलो कर आप अपने चेहरे से झुर्रियां दूर कर अपनी त्वचा को जवान रख सकते हैं.


बेसन और हल्दी का फेस पैक


खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप बेसन और हल्दी का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आप एक बाउल में एक चम्मच बेसन, उसमें थोड़ी हल्दी, एक चम्मच दही और थोड़ा गुलाब जल मिला ले. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 15 से 20 मिनट सूखने दे, फिर ठंडे पानी से धो ले.


एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल


इसके अलावा आप चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, उसमें कद्दूकस कटा हुआ खीरा और एक चम्मच नींबू का रस तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें.


दही और शहद


अब दही और शहद से फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच दही, उसमें थोड़ा शहद और थोड़ा नींबू का रस तीनों को मिलाकर पेस्ट बना ले. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें.


गुलाब जल और ग्लिसरीन


ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको दोनों को अच्छी तरह मिला कर एक स्प्रे बॉटल में भरना होगा. फिर इसे चेहरे पर दिन में दो से तीन बार स्प्रे करें.


इन बातों का रखें ध्यान


इन सबके अलावा आप रोजाना अपने चेहरे को पानी से धोकर इस पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इन चीजों को फेस पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, कुछ लोगों को नींबू के रस और बाकी चीजों से एलर्जी हो सकती है, ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-  Dates Benefits: खजूर का इस्तेमाल कर आप भी पा सकते हैं ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन