गर्मी का मौसम आते ही स्किन संबंधित परेशानियां शुरू होने लगती है. ऐसे में लोग इससे बचाव के लिए कई प्रयास करते हैं, लेकिन कई लोगों को इससे आराम नहीं मिलता है. अधिकतर लोग गर्मी के दिनों में चेहरे पर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, चेहरे पर क्रीम लगाना गर्मी के दिनों में स्किन के लिए अच्छा होता है या नहीं? अगर नहीं जानते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर गर्मी के मौसम में क्रीम लगाना स्किन के लिए फायदेमंद है या नहीं.


चेहरे पर क्रीम लगाना सही?


गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. तेज धूप की वजह से पसीना आता है, जिससे हमारी स्किन काली पड़ने लगती है. ऐसे में चेहरे पर क्रीम लगाना कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, तो वहीं कुछ लोगों को इससे नुकसान भी हो सकते हैं.  गर्मी में त्वचा को रूखी और बेजान हो जाती है. इससे बचने के लिए आप चेहरे पर क्रीम लगा सकते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.


इन बातों का रखें ध्यान


क्रीम धूल और गंदगी से त्वचा को बचाने में  मदद करती है, लेकिन ध्यान रहे गर्मी में भारी क्रीम का इस्तेमाल न करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स हो सकते हैं. त्वचा के हिसाब से ही क्रीम का इस्तेमाल करें. कई बार ऑयली स्किन पर कुछ क्रीम सूट नहीं होते हैं, जिससे पिंपल्स और चेहरा तैलीय दिखने लगता है. कुछ क्रीम मुंहासे, रसियान जैसी त्वचा समस्याओं का इलाज करने में मदद करती हैं.


ऑइली स्किन का इलाज


अगर आपकी ऑइली स्किन है, तो आपको ऑयल फ्री क्रीम या जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. जब भी चेहरे पर लगाने वाले क्रीम का चयन करें तो उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. किसी भी नए क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें. चेहरे को दिन में 2 से 3 बार ठंडे पानी से जरूर धोएं. कुछ लोगों को  क्रीम में मौजूद रसायन से एलर्जी हो सकती है,.अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.