हर कोई अपनी स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाना चाहता है, जिससे वह खूबसूरत दिख सके. वहीं कुछ फल ऐसे होते हैं, जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं. लेकिन जानकारी न होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको एक फल के बारे में बताएंगे, जिसका छिलका आपके फेस के लिए रामबाण साबित हो सकता है.
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
संतरा एक स्वादिष्ट और सेहतमंद फल है, जो स्वाद के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना गया है. संतरे के छिलके में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होता है. जो त्वचा को स्वस्थ रखता है. संतरे के छिलके को धोकर उसे मिक्सर में पीसकर उसका पाउडर बना लें. आप इस पाउडर को फेस मास्क, स्क्रब या टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप संतरे के छिलकों को सुख ले फिर उन्हें जार में भरकर ऊपर से जैतून का तेल डाल दें, इस जार को आप दो से तीन हफ्ते तक धूप में रखें फिर छिलके को अलग कर तेल को छान ले. फिर इस तेल को आप रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा ले और सुबह उठ कर इसे धो लें.
जानें इसके फायदे
संतरा के छिलके त्वचा को टाइट करने में मदद करते हैं साथ ही दाग धब्बों को दूर करते हैं. अगर आप पिंपल्स से परेशान है तो संतरे के छिलके आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. इसके अलावा यह फेस की स्किन को रुखा होने से बचाने में मदद करता है. कुछ लोगों की स्किन पर यह सूट हो जाता है वहीं कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर आपको कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.