कई पेड़ पौधे हमारे सामने होते हैं, लेकिन जानकारी न होने से हम उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ये फूल हमारे आसपास तो है, लेकिन हम उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा ही एक फूल जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. इस फूल का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं साथ ही चेहरे के पिंपल्स दाग धब्बे और डार्क सर्कल से भी निजात पा सकते हैं. आईए जानते हैं उस फूल के बारे में.
गुड़हल का फूल
हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. इस फूल की मदद से आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो चेहरे से मुंहासे, दाग धब्बों को दूर करते हैं साथ ही गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करने से चेहरा हमेशा जवान रहता है और झुर्रियां कम होने लगती है.
यह फूल त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है. गुड़हल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे से लड़ने में मदद करते हैं और चेहरे के सूजन को काम करते हैं. बता दे की गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं. आईए जानते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करें.
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. आप इसका फेस पैक बना सकते हैं, इसके लिए आपको गुड़हल के फूलों को पीसकर दही या शहद के साथ मिलाकर फेस पैक बनाना है, फिर इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर पानी से धो लें. आप गुड़हल के फूलों से टोनर भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक पानी में गुड़हल के फूलों को डालकर उबालना है, पानी ठंडा होने पर इसे स्प्रे बोतल में भरकर आप फेस पर स्प्रे कर सकते हैं.
इसके अलावा बालों के लिए आप गुड़हल के फूल का हेयर मास्क बना सकते हैं. गुड़हल के फूलों को पीसकर दही या तेल के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता है. इसे बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर बालों को धो लें. गुड़हल के फूल से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है. अगर त्वचा पर एलर्जी जैसा लगे, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.