आजकल हर कोई अपने चेहरे को लेकर काफी सीरियस हो गया है. बढ़ते प्रदूषण और धूप की वजह से हर कोई अपने चेहरे की केयर करने लगा है. ऐसे में खासकर लड़कियों को चेहरे पर अनचाहे बाल आने लगते हैं, यह एक आम समस्या है. जिससे अधिकतर लड़कियां परेशान रहती है. अगर आप भी इन अनचाहे बालों से परेशान हो गई है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं.


अनचाहे बालों से छुटकारा


अनचाहे बाल चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं. इससे चेहरा बेकार दिखने लगता है, अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप शहद और चीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर घर पर ही वैक्स तैयार कर सकती हैं.


इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद को मिलना होगा, फिर इस पेस्ट को 30 सेकंड तक गर्म करने के लिए रख दें. अब इसे चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं और वैक्स स्ट्रिप की मदद से बालों को खींच कर निकाल लें.


अंडे और कॉर्न स्टार्च का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप अंडे और कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. सबसे पहले आपको एक कटोरी में आधा चम्मच कॉर्न स्टार्च और एक अंडे के सफेद हिस्से को लेकर मिलना होगा. इसमें एक चम्मच चीनी भी आप मिला सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे की परत पर लगाएं और फिर सूखने दें, सूख जाने के बाद इसे एक तरफ से छुड़ाते हुए बालों की उल्टी दिशा में ले जाकर स्ट्रिप को खींच दें, इससे अनचाहे बाल निकल जाएंगे.


नींबू, शहद और चीनी का भी इस्तेमाल


आप नींबू, शहद और चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलना होगा. आप इसमें दो-तीन चम्मच पानी भी डाल सकते हैं, फिर इसे धीमी आंच पर चाशनी बना ले. इस पेस्ट को ठंडा होने पर अपने चेहरे पर लगाएं, इसके बाद वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से बालों को खींचकर चेहरे से हटा सकते हैं.


ओट्स और केले का इस्तेमाल


आप ओट्स और केले का इस्तेमाल कर अनचाहे बालों को हटा सकते हैं, इसके लिए आपको एक केले को कद्दूकस कर उसमें दो चम्मच ओट्स मिलना होगा. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर दो से तीन मिनट के लिए लगाएं, फिर 7 से 8 मिनट तक गोलाकार में अपने चेहरे की मालिश करें, ऐसा करने से अनचाहे बाल निकल जाएंगे.


यह भी पढ़ें:  Keratin Treatment: केराटिन ट्रीटमेंट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान