खाने में बोरिंग लगती है कद्दू की सब्जी? तो ऐसे कर सकते हैं ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल
कद्दू एक ऐसी सब्जी है, जिसमें गुण तो बहुत हैं लेकिन फिर इसे काफी कम पसंद किया जाता है. अगर आपको भी कद्दू खाना पसंद नहीं है, तो आप इसका इस्तेमाल अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट या स्किन केयर के लिए कर सकते हैं.
कद्दू एक ऐसी सब्जी है, जिससे हर कोई परिचित है. हालांकि, ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं, जिन्हें ये सब्जी पसंद आती हो. कद्दू की सब्जी बनाते हुए अक्सर लोग इसके बीज फेंक दिया करते हैं, शायद वे इस बात से अनजान होते हैं कि कद्दू के बीज में कई ब्यूटी बेनेफिट्स होते हैं. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. आइये जानते हैं कद्दू के बीज ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में कैसे कारगर हो सकते हैं.
कद्दू का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए कैसे करें?
कद्दू फेस मास्क
कद्दू के प्यूरी में शहद और दूध की कुछ बूंदें मिलाकर एक फेस मास्क बना सकते हैं, स्किन रीजूविनेट करने में मदद करेगी. कद्दू एंजाइम और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए) से भरपूर होता है, जो त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करता है, इससे त्वचा में निखार आता है. ये मास्क लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें और फिर इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
कद्दू बॉडी स्क्रब
कद्दू को इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका है कद्दू की प्यूरी को ब्राउन शुगर और जैतून के तेल के साथ मिलाकर बॉडी स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करना. ब्राउन शुगर और कद्दू मिलकर अपने नेचुरल एंजाइम्स के साथ त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करते हैं. जैतून का तेल त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है.
कद्दू फेशियल टोनर
कद्दू फेशियल टोनर बनाने के लिए, कद्दू के गूदे में विच हेज़ल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला कर शुरुआत करें. कद्दू एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं, जो फ्री रैडिकल्स से लड़ने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जबकि विच हेज़ल एक नेचुरल कसैले के रूप में कार्य करता है, जो पोर्स को कसता है और त्वचा में तेल उत्पादन को संतुलित करता है. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल एक सूदिंग फ्रेग्रेंस जोड़ता है. कद्दू टोनर का इस्तेमाल करने के लिए, इसे कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं.
कद्दू हेयर मास्क
पौष्टिक कद्दू हेयर मास्क से ड्राई और डैमेज्ड बालों को पुनर्जीवित कर सकते हैं. क्रीमी हेयर ट्रीटमेंट बनाने के लिए बस कद्दू की प्यूरी को दही और एक चम्मच नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं. कद्दू विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के रोम को मजबूत करता है. दही प्रोटीन और नमी जोड़ता है, जबकि नारियल का तेल डैमेज्ड बालों की स्थिति और मरम्मत में मदद करता है. गीले बालों में मास्क लगाएं, 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर मुलायम, चमकदार बालों के लिए हमेशा की तरह शैंपू करें और कंडीशन करें.
कद्दू लिप स्क्रब
कद्दू से बने लिप स्क्रब की मदद सूखे और फटे होंठों से छुटकारा मिल सकता है. मीठे और मसालेदार एक्सफोलिएटिंग ट्रीटमेंट के लिए कद्दू की प्यूरी को दानेदार चीनी और थोड़ी सी दालचीनी के साथ मिलाएं. स्क्रब को अपने होठों पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें ताकि डेड स्किन सेल्स निकल जाएं और अंदर की सॉफ्ट स्किन नजर आए. स्क्रब को गुनगुने पानी से धो लें, फिर एक्स्ट्रा मॉइश्चर और सुरक्षा के लिए लिप बाम जरूर लगा लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: चेहरे की छाईयां कर रही हैं कॉन्फिडेंस डाउन, तो ये नेचुरल ड्रिंक लाएगी चेहरे पर निखार