मेकअप करना हर महिला को बेहद पसंद होता है, इसके लिए वह बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीद कर लाती हैं. और उनका इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करती है, लेकिन थोड़े टाइम के बाद प्रोडक्ट्स खराब होने लगते हैं, इससे महिलाओं को काफी दुख होता है. एक तो उनके पैसों का नुकसान हो जाता हैं, वहीं इतने महंगे सामान कुछ समय बाद खराब हो जाते हैं. आपके भी मेकअप के समान जल्द खराब होने लगते हैं और आप इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप लंबे समय तक अपने मेकअप के प्रोडक्ट्स को संभाल कर रख सकते हैं.


ऐसे रखें प्रोडक्ट्स को सुरक्षित


अधिकतर घरों में ड्रेसिंग टेबल पर छोटे-मोटे मेकअप के प्रोडक्ट देखने को मिल ही जाते हैं. जानकारी नहीं होने के कारण महिलाओं के मेकअप प्रोडक्ट खराब होने लगते हैं. वहीं अगर आप मेकअप प्रॉडक्ट्स को संभाल कर और लंबा चलना चाहते हैं, तो इन्हें फ्रिज में रख सकते हैं.


मॉइश्चराइजर, टोनर, सीरम, फेस मास्क और सनस्क्रीम जैसे मेकअप प्रोडक्ट को आप फ्रिज में रखते हैं तो ये 1 साल तक खराब नहीं होते हैं साथ ही ये आपको वैसे ही मिलेंगे जैसे आपने इन्हें खरीदें थे. फ्रिज में रखने के बाद उनके खराब होने की संभावना कम हो जाती है. जरूरी नहीं कि आप सारे मेकअप प्रोडक्ट फ्रिज में रखें.  कुछ ऐसे प्रोडक्ट हैं जिन्हें आप ड्रेसिंग टेबल पर भी रख सकते हैं. जैसे सूखे प्रोडक्ट्स को आप बाहर रख सकते हैं.


कुछ बातों का रखें ध्यान


मेकअप प्रोडक्ट को फ्रिज में रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. जब भी आप ब्यूटी प्रोडक्ट को फ्रिज में रखें तब ब्यूटी प्रोडक्ट्स का लेबल याद से पढ़ें.  खुले हुए प्रोडक्ट्स को भी आप ज्यादा देर तक फ्रिज में ना रखें 6 महीने के अंदर इसे खत्म कर दें. इन टिप्स को अपना कर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर किसी प्रोडक्ट को यूज करने पर कोई एलर्जी होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : Hair Tips: फैशन के चलते आप भी बालों पर करवा रही हैं कलर, तो जान लें इसके नुकसान