Beauty Tips: नवमी पूजन पर दिखना है खूबसूरत तो एक दिन पहले फेस पर लगा लें ये चीज, फिर देखिए निखार
नवरात्रि के दौरान नवमी पूजन पर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक घरेलू नुस्खा अपना कर आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं.
नवरात्रि के 9 दिन बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक नौवा दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कई जगह यज्ञ, हवन, पूजन आदि होते हैं. ऐसे में महिला और पुरुष दोनों ही खूबसूरत कपड़े पहनकर पूजा पाठ करते हैं. इस दिन खासकर महिलाएं 16 श्रृंगार कर तैयार होती है. इस वजह से कई महिलाएं पार्लर जाती है, तो कई महिलाओं के पास समय न होने की वजह से वे परेशान रहती है. आपके पास भी पार्लर जाने का समय नहीं है, तो आप घर पर ही अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती है. आईए जानते हैं घरेलू नुस्खे के बारे में.
चावल का फेस पैक
नवमी पूजन के दिन आप सुबह के समय चावल का फेस पैक अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. यह एक नेचुरल तरीका होता है, जिसकी मदद से चेहरा चमकदार बनाया जा सकता है. चावल का फेस पैक चेहरे पर लगाने से हमारा चेहरा मुलायम होने के साथ चिकना हो जाता है. चावल के फेस पैक में कई पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं. आईए जानते हैं चावल के फेस पैक को बनाने का तरीका.
फेस पैक बनाने का तरीका
चावल का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल को धोकर उसे उबालना होगा. चावल पकाने के बाद इस पानी को छान ले. उबले हुए चावल को मिक्सर या ब्लेंडर की मदद से पीस लें ताकि यह चिकना पेस्ट बन जाए. पेस्ट तैयार होने के बाद इसे ठंडा कर अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.
फेस पैक को धोने के बाद आप अपने चेहरे को नींबू के पानी या नमक के पानी से फिर से धोएं. ऐसा करने से आपके फेस की सारी गंदगी निकल जाएगी. इस फेस पैक का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती है. साथ ही नवमी पूजन के दिन अपने चेहरे पर निखार ला सकती है. कुछ लोगों को इस फेस पैक से एलर्जी हो सकती है, अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.