Waxing Tips: वैक्स करते वक्त जल जाती है स्किन... इस ट्रिक से फिर कभी नहीं होगी ये दिक्कत!
वैक्स के दौरान कई बार लड़कियों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. आप कुछ उपाय कर इससे छुटकारा पा सकते हैं.
वैक्स गर्म होने की वजह से कई बार लड़कियों को हाथ पैरों में जलन होने की दिक्कत होती है. ऐसे में कुछ लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी वैक्स के दौरान होने वाली परेशानियों का सामना करती है, तो यह खबर आपके लिए है आज हम आपको बताएंगे की कैसे वैक्स से होने वाली परेशानी से निजात पा सकते हैं. आईए जानते हैं इसके बचाव के बारे में.
जलन से पाएं निजात
वैक्स के दौरान होने वाली जलन और दर्द से निजात पाने के लिए जलन वाली जगह पर 15 मिनट के लिए ठंडे पानी की पट्टी रखें. आप उस जगह पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं. यह जलन को शांत करने में मदद करता है और ठंडक पहुंचता है. एक पतले कपड़े में आइस पैक को लपेटकर 15 मिनट तक सिकाई कर सकते हैं. कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल कर आप जलन को कम कर सकती हैं. आप चाहे तो वैक्स के बाद नहा सकती हैं.
कुछ बातों का रखें ध्यान
वैक्स के दौरान आप कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. जैसे वैक्स होने के बाद आप टाइट कपड़े न पहनें इसके बदले आप ढीले कपड़े पहन सकते हैं. आपको कम से कम 2 से 4 दिन तक गर्म पानी से बचना चाहिए. इसके अलावा आप शाम के समय घर से निकले. अगर आपको वैक्स करने से ज्यादा दिक्कत होती है तो आप कंटिन्यू वैक्स ना करवाएं. आप बीच-बीच में गैप देकर वैक्स करवा सकती है.
धूप से करें बचाव
धूप में जाने से आपको और जलन हो सकती है. ध्यान रहे अगली बार वैक्स करते समय ठंडे तापमान में रहकर वैक्स करवाएं और वैक्स को ज्यादा गर्म न होने दें. इन सब उपाय के बाद भी आपको जलन या एलर्जी होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.