Beer Benefits For Skin: स्वस्थ त्वचा पाने के लिए आप चेहरे पर बीयर का प्रयोग कर सकते हैं. बीयर में ऐसे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाते हैं. बीयर तो स्किन पर लगाने से पिंपल्स की समस्या नहीं होती है. बीयर को बनाने में ऐसे कई तत्वों का उपयोग किया जाता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. इन्हीं में से एक है होप्स जो एक तरह का फूल है. इस फूल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेटिव, एंटी-मेलानोजेनिक जैसे गुण होते हैं. ये सभी पोषक तत्व आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं. स्किन पर बीयर के इस्तेमाल से कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने और सूजन को कम करने में मदद मिलती है. 


त्वचा पर बीयर लगाने के फायदे
1- बीयर लगाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन कम होते हैं जिसकी वजह से मुंहासों और पिंपल की समस्या दूर हो जाती है. 
2- बीयर डेड स्किन को हटाने में मदद करती है. यूरोपियन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी के एक रिसर्च के मुताबिक बीयर में लैक्टिक एडिस होता है जो मृत कोशिकाओं को हटा देता है. 
3- त्वचा पर रोज बीयर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है. बीयर में हाइड्रोक्विनोन नामक कंपाउंड होता है, जो हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है. 


त्वचा पर कैसे लगाएं बीयर 
1- बीयर और नारियल तेल- आप 1 चम्मच बीयर को 1 चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं. इसे पूरे फेस पर अप्लाई करें और सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. 
2- बीयर और संतरे का रस- आप संतरे के रस में भी बीयर मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए आधा कप बीयर में 2 स्पून संतरे का रस मिला दें. अब इसे धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं. अगर सूख जाए तो एक लेयर और लगा लें. 20 मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से वॉश कर लें.
3- बीयर और स्ट्रॉबेरी- आप बीयर और स्ट्रॉबेरी से फेसपैक बनाकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए 3 स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें और इसमें 1 चम्मच बीयर मिला लें. अब इससे तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. करीब 20 मिनट बाद फेस को पानी से धो लें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Makeup Tips: सूख गई है लिपस्टिक तो ये आसान से ट्रिक्स आएंगे काम, आज ही करें फॉलो