Relationship Tips: प्यार में पड़ने से पहले ये चार बातें जरूर जान लें ताकि रिश्ता चलाना हो आसान
Relationship Tips: प्यार और रोमांस में पड़ने से पहले कुछ ऐसी बातें जान लेना भी जरूरी है ताकि आगे चल कर किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
Relationship Tips: प्यार और रोमांस में पड़ने से पहले कुछ ऐसी बातें जान लेना भी जरूरी है ताकि आगे चल कर किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. ये जरूरी है कि रिलेशनशिप में जाने से पहले रिश्ते से जुड़े कुछ वास्तविक पहलुओं को ध्यान में रखा जाए, ताकि आगे चल कर रिश्ता चलाना आसान हो और एक-दूसरे में टकराव न हो.
फिल्मों जैसे रोमांस की न करें उम्मीद
फिल्मों का खासतौर पर इंडियन ऑडियंस पर काफी ज्यादा प्रभाव होता है. आपने लोगों को फिल्मी लव ट्रिक्स या डायलॉग्स भी ट्राई करते हुए देखा होगा, लेकिन यह उम्मीद लगाए न बैठें कि आपकी लाइफ का रोमांस पर्दे पर दिख रही फिक्शनल स्टोरी जैसा होगा. असल जिंदगी में कोई भी लड़की कबीर सिंह जैसा बंदा लाइफ में नहीं चाहेगी और ना ही कोई लड़का किसी लड़की के लिए अपना सबकुछ छोड़ने या तबाह करने के लिए तैयार रहेगा. ऐसे किस्से आपको रियल लाइफ में सुनने को मिल भी जाएं, तो ये ध्यान रखें कि ये एक्सेप्शनल केस हैं.
समय के साथ बदलेगा रिश्ता
अक्सर जब रिश्ते की शुरुआत होती है, तो दोनों ही पक्ष रोमांस और एक-दूसरे को प्लीज करने की सबसे ज्यादा कोशिश करते हैं. इस चक्कर में न चाहते हुए भी वे उन चीजों को करते दिख जाते हैं, जो शायद वो करना पसंद भी न करते हों. समय के साथ यह साइड भी सामने आता ही है. आपको पहले ही मेंटली प्रिपेयर रहना होगा कि आपकी लव लाइफ में समय के साथ बदलाव आएंगे ही. इनके कारण आने वाली प्रॉब्लम्स को आपको प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ मिलकर सुलझाना होगा.
पहले से सोच बनाकर न चलें
ड्रामा, नॉवल या मूवीज के किरदार को आइडल मानते हुए अपने साथी के वैसा ही होने की उम्मीद न पालें. पहले से सोचकर न चलें कि आपका पार्टनर आपके लिए ऐसा करेगा या वैसा करेगा. आप दोनों जब रिश्ते में आएंगे तब एक-दूसरे को समझेंगे और आपकी रोमांटिक लाइफ उसी आपसी समझ के बेस पर आकार लेगी. यह कहानी फिक्शन कहानी या आपकी उम्मीदों से अलग हो सकती है, लेकिन इसमें सच्चाई पूरी होगी.
ये भी पढ़ें-
Relationship Tips : अगर Negative हो गया है आपका Partner तो ऐसे करें Deal , फिर से खिल उठेगा रिश्ता