Shani Dev 2022 : मकर राशि में शनि देव विराजमान हैं. जनवरी का महीना शनि भक्तों के लिए विशेष होने जा रहा है. 14 जनवरी 2022 को सूर्य देव शनि देव के घर आ रहे हैं. इस दिन मंकर संक्रांति है. मकर संक्रांति पर सूर्य देव अपने पुत्र के घर आते हैं. मकर राशि में इस दिन शनि और सूर्य की युति बनने जा रही है. इसके साथ ही बुध ग्रह भी मकर राशि में मौजूद रहेंगे. इससे पहले 8 जनवरी 2022 को शनि देव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अच्छा संयोग बनने जा रहा है.


शनि साढ़े साती (shani sade sati)
वर्तमान समय में ज्योतिष गणना के अनुसार धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. कुंडली में शनि जब अशुभ होते हैं तो साढ़े साती के दौरान कष्ट और परेशानियां प्रदान करते हैं. साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को जॉब, बिजनेस, शिक्षा और करियर से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही सेहत और दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


मकर संक्रांति पर वाणी, वाणिज्य और कम्युनिकेशन का कारक ग्रह 'बुध' होने जा रहा है वक्री, जानें शुभ-अशुभ फल


शनि की ढैय्या क्या है (shani dhaiya)
मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की ढैय्या को शुभ नहीं माना गया है. इस दौरान व्यक्ति को कार्यों में बाधा आदि का सामना करना पड़ता है. 


8 जनवरी पंचांग (Aaj Ka Panchang 8 January 2022)
पंचांग के अनुसार 8 जनवरी 2022, शनिवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. जो प्रात: 10 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इसके बाद सप्तमी की तिथि रहेगी. शनिवार को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. इस दिन चंद्रमा का गोचर मीन राशि में रहेगा. शनिवार को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक राहुकाल रहेगा. राहुकाल में शुभ और मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना गया है.


शनि के उपाय (shani ke upay)
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है. जिन लोगों पर शनि भारी हैं, शनि की दृष्टि है. या फिर साढ़े साती व ढैय्या आदि से परेशान हैं वे इस दिन सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न् होते हैं. इसके साथ इन उपायों को भी कर सकते हैं-
शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं. 



  • पीपल को जल दें.

  • हनुमानजी को चोला चढ़ाएं.

  • शनिवार को गेंहू, मक्का, ज्वार, चावल, चना, काली उड़द का दान करें.

  • गरीबों को काला कंबल दान करें.

  • जूतों का भी दान कर सकते हैं.

  • कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.


शनिवार के दिन इन बातों का ध्यान रखें



  • मेहनत करने वालों का अपमान न करें.

  • क्रोध और अहंकार से दूर रहें.

  • निंदा न सुनें न करें.

  • नियम न तोड़ें.

  • लोभ न करें.

  • किसी को भी धोखा न दें.