Relationship Tips : रिश्तों को मजबूत बनाने की और हमेशा के लिये बनाये रखने की पहली शर्त होती है, रिश्तों में वफादारी (loyalty). दरअसल हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहाँ पर लोग अपने स्वार्थ की वजह से, अपने मतलब के लिये या अपने फायदे के लिए रिश्ते बनाते हैं. बिना स्वार्थ, बिना मतलब, बिना फायदे के रिश्ते निभाने वाले लोग बहुत कम होते हैं. रिश्ता चाहे कोई भी हो, उसमें भरोसा, ईमानदारी और वफादारी होनी चाहिये. तभी रिश्ता मजबूत बनता है और लम्बे समय तक चलता है.
शादीशुदा जिंदगी हो या डेटिंग लाइफ हो, विश्वासघात किसी भी रिश्ते को ज्यादा दिनों तक टिक पाते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं और आपको लगता है कि इसका पता उन्हें नहीं चल सकता है तो ऐसा सोचना गलत है,यह आपको इस तरह तोड़ देता है, कि आप दोबारा फिर से किसी पर भरोसा कर पाने में सक्षम नहीं रह जाते हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि कपल्स के बीच प्यार होने के बावजूद एक पार्टनर धोखेबाज निकल जाता है, जिसके बाद न सिर्फ उनका रिश्ता खत्म हो जाता है बल्कि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से आहत भी होता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का मानना है जिन्हें लगता है कि अब रिश्तों में वफादारी न के बराबर रह गई है.
'वफादारी का कोई वजूद नहीं रह गया है'
एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने प्यार के बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि उनके लिए एक रिश्ते में सबसे ज्यादा क्या मायने रखता है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे वफादारी पसंद है, जिसका कोई वजूद न होने के कारण मेरा दिल टूट जाता है. यह कहना बहुत दुखद है कि आज के वक्त में लोगों में ईमानदारी देखने को नहीं मिलती है. मैं अपने एक्स-बॉयफ्रेंड्स के साथ दोस्त नहीं रह सकती, मुझे लगता है कि आपका रिश्ता कैसे खत्म हुआ है यह उसपर निर्भर करता है. अगर यह आपसी बातचीत से हुआ है, तो शायद ऐसा मुमकिन हो.’'
कृति की इस बात से वह लोग भी सहमत होगें, जिन्होंने प्यार और रिलेशनशिप में होने के बावजूद पार्टनर से धोखा खाया है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चीटिंग किसी भी रिश्ते में बर्दाश्त नहीं की जा सकती, लेकिन अगर दोनों पहलुओं पर ध्यान दिया जाए तो इसके बारे में पता लगाने के साथ ही इसे रोका भी जा सकता है.
कम्यूनिकेशन गैप का बढ़ जाना
कई बार पार्टनर्स में प्यार होने के बाद भी उनके बीच बातचीत कम होने लगती है, जिसका कारण उनकी बिजी लाइफस्टाइल या उनके बीच लड़ाई-झगड़े होने के दौरान कई-कई दिनों तक बात बंद रहना होता है. ऐसे में जब पार्टनर बेहद अकेला और तनावग्रस्त महसूस करने लगता है तो वह किसी और की तरफ आकर्षित होने लगता है.
फोन छूने पर घबरा जाना
अगर आपका साथी आपके साथ ईमानदार होता है, तो जाहिर है वह आपसे कुछ भी छिपाना नहीं चाहता. इंटरनेट के जमाने में आजकल फोन में हर व्यक्ति के सारे सीक्रेट्स छिपे रहते हैं. ऐसे में पार्टनर अपने फोन में पासवर्ड लगाने के साथ उसे हर वक्त अपने साथ ही रखता है. फोन मांगने पर भी अगर आपका पार्टनर उसे देने से इंकार कर रहा है और ऐसा लगातार हो रहा है, तो आपको सीरियस हो जाने की जरूरत है.
फितरत से मजबूर
वैसे तो रिश्ते में पार्टनर के किसी और की तरफ आकर्षित होने के कई कारण भी हो सकते हैं. अपने रिलेशनशिप को मजबूत रखना कपल्स की जिम्मेदारी होती है, लेकिन अगर पार्टनर की फितरत ही ऐसी हो तो इसे समय रहते जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. कुछ लोग लॉन्ग टर्म रिलेशन में नहीं रह पाते, वह एक ही वक्त में एक से ज्यादा पार्टनर्स रखने में विश्वास करते हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: शादी के बाद हर कपल को निभाने चाहिए ये वचन