Relationship Advice: यह सवाल ज्यादातर लोगों के दिमाग में आता है कि क्या सिंगल लोग ज्यादा खुश रहते हैं या मिंगल. अगर आपके मन में भी कई बार यह सवाल आया है तो आज इसका जवाब आपको मिल जाएगा. हमें अक्सर ऐसा लगता है कि हमसे ज्यादा खुश सामने वाला व्यक्ति है. अगर हम सिंगल है तो हमें कमिटेड लोग ज्यादा खुश नजर आते है, लेकिन अगर वहीं हम कमिटेड हैं तो लगने लगता है कि सिंगल लोग ज्यादा खुशहाल रहते हैं. अब सवाल यह है कि आखिर वास्तव में कौन ज्यादा खुश रहता है? 


दरअसल, ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिनका सिर्फ सिंगल लोग ही आनंद ले सकते हैं. उन्हें जो कुछ भी करना है, वो करने की आजादी है. जिसे वे चाहते हैं उसे डेट कर सकते हैं. नए-नए लोगों से मिलने और कई अलग-अलग कनेक्शन बनाने के मौके भी खुले रहते हैं. जबकि ऐसे मौके मिंगल लोगों को जल्दी नहीं मिलते, क्योंकि उनपर एक पहरा सा रहता है. हालांकि मिंगल लोगों के पास एक पार्टनर के रूप में सपोर्ट होता है. उनके पास कोई रहता है, जिनसे वे अपने दिल की हर बात कह सकते हैं. उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा तो वे साथ में वक्त बिता सकते हैं. लेकिन ये सारी चीज़ें कई बार सिंगल लोगों को अखरती हैं. 


सिंगल होने के कई फायदे


यहां यह समझने की जरूरत है कि जिस पेड़ को आप पानी देंगे, वो बढ़ता चला जाएगा और जिस पेड़ का आप ख्याल नहीं रखेंगे, वो एक न एक दिन दम तोड़ देगा. रिलेशनशिप के साथ भी कुछ ऐसा ही है. अगर आप एक हेल्दी और सच्चे रिलेशनशिप में हैं तो आपसे ज्यादा खुश कोई व्यक्ति नहीं हो सकता है, लेकिन अगर आप सिर्फ बोझ तले रिश्ता निभा रहे हैं तो आपसे ज्यादा दुखी कोई नहीं हो सकता. जब आप सिंगल होते हैं तो आपके सभी दोस्त आपसे बात करते हैं कि कपल होना कितना अच्छा है. लेकिन सिंगल होने के भी कई तरह के फायदे हैं, जैसे-


1. आपका टाइम पूरा आपका है.


2. आप खुलकर अपने इंटरेस्ट की चीज़ें कर सकते हैं.


3. खुद के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकते हैं.


4. आप अपने पर्सनल और प्रोफेशनल टारगेट पर अच्छे से ध्यान दे सकते हैं.


5. किसी को अपना टाइम देने की टेंशन नहीं होगी.


6. आप अपना पूरा दिन अपने हिसाब से प्लान कर सकते हैं.


रिलेशनशिप में होने के फायदे


1. आपके पास कोई होगा जो आपकी बात को समझेगा और सुनेगा.


2. कई लोग अपने पार्टनर का हर दुख-सुख में साथ देते हैं.


3. आप किसी बात को लेकर परेशान हैं तो अपने पार्टनर से खुलकर बात कर सकते हैं.


4. एक हेल्दी रिलेशनशिप में रहने की वजह से आप तनाव से दूर रहेंगे.


कुल मिलाकर बात सिर्फ इतनी सी है कि दोनों ही स्थितियों में होने की अपनी-अपनी खुशी है. सिंगल लोग अपनी आजादी से खुश रहते हैं. जबकि मिंगल लोग एक दूसरे की कसमों में कैद रहकर खुश होते हैं. सिंगल और मिंगल रहना आप पर निर्भर करता है और खुश रहना भी. सबकी प्रायोरिटीज़ अलग-अलग होती हैं और अपनी प्रायोरिटी के मुताबिक ही लोग अपने जिंदगी के फैसले करते हैं और खुशियां चुनते हैं. खुशियां दोनों ही स्थितियों में आपको मिलेंगी, बस आपको उन्हें ढूंढने के लिए थोड़ी सी जद्दोजहद करनी है.   


ये भी पढें: आहिस्ता-आहिस्ता मौत के करीब ले जा रहा प्रदूषण! शरीर में दिख सकती हैं ये बीमारियां