गर्मियों में पेट के लिए 'अमृत' है बेल का शर्बत, जानें इसके फायदे
Bel Sherbet In Summer: बेल शर्बत बनाने के लिए इस मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ठंडक पहुंचानेवाला स्वादिष्ट ड्रिंक है. आप उसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. आपको जानना चाहिए बेल शर्बत पीने के कुछ फायदे.
गर्मी के सबसे व्यापक ड्रिंक्स में से एक बेल का शर्बत है. फल का गुदा पोषक तत्वों से भरा होता है. इस ड्रिंक को इस्तेमाल करने के लाजवाब फायदे हैं. बेल शर्बत ठंडा, स्वादिष्ट, पेट और स्किन के लिए अच्छा है और ये आपके बालों को झड़ने से रोकता है. हालांकि, गर्मी के मौसम में सामान्य तौर पर आम से बने ड्रिंक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बेल शर्बत का भी आपकी डाइट में बराबर स्थान होना चाहिए क्योंकि उसकी विशेषता पोषक तत्वों से भरपूर होने की है.
बेल शर्बत के स्वास्थ्य फायदे
विटामिन सी का अच्छा स्रोत- इस मौसम में ये आपको ठंडा रखता है. बेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, सूजन रोधी गुण और विटामिन्स अधिक होते हैं. परंपरागत रूप से उसका इस्तेमाल पेट की तकलीफ, पैर और हाथ में कमजोरी और बाल झड़ने से रोकने के लिए थेरेपी के तौर पर किया जाता है. बेल विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है.
इम्यूनिटी मजबूत रखता है- संभावित बीमारियों के खिलाफ अपना इम्यूनिटी मजबत रखना लड़ाई का एक तरीका है. बेल का शर्बत आपके लिए इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर काम कर सकता है. वर्तमान में सबसे ज्यादा चर्चा इम्यूनिटी पर हो रही है. विविध, मौसमी डाइट का इस्तेमाल इम्यूनिटी बनाने के लिए आवश्यक है. इसकी रेसिपी बहुत आसान है. बेल के गुदा को थोड़ा पानी में डालें. अब उस मिश्रण में गुड़ या शक्कर और नींबू मिलाएं. ये जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए भी उपयुक्त है. गर्मी में स्ट्रोक के खिलाफ ये मारक का काम करता है. इसलिए, समय है कि आप अपने किचन में बेल का शर्बत तैयार कर उसके फायदों से आनंद उठाएं.
वजन बढ़ाने के लिए क्या करें, जानिए कैसी होनी चाहिए डाइट और एक्सरसाइज
सुबह जल्दी जगने से सेहत रहेगी फिट, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर