Coconut Oil Home Remedies: नारियल का तेल सभी के घरों में मिल जाता है. खाना बनाने से लेकर मालिश और बालों में लगाने के लिए लोग नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग नारियल तेल का इस्तेमाल चेहरे पर भी करते हैं. मेकअप हटाने से लेकर चेहरे को मोइस्चराइज करने तक नारियल तेल कई तरह से उपयोग में लाया जाता है. नारियल तेल का इस्तेमाल घरेलू नुस्खों में भी खूब किया जाता है. सालों से दादी-नानी नारियल तेल का इस्तेमाल टूथपेस्ट बनाने में, शरीर को साफ करने और स्क्रब के तौर पर करती आ रही हैं. आज हम आपको नारियल तेल के बने कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जानते हैं आप कौन-कौन सी समस्याओं के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं.
1- मच्छर के काटने पर- बारिश के मौसम में मच्छर के काटने से खुजली और दाग हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपको किसी बग या मच्छर ने काट लिया है तो आप इलाज के तौर पर नारियल का तेल लगा सकते हैं. नारियल तेल से खुजली, जलन और लालिमा कम हो जाएगी. बच्चों की कोमल त्वचा पर भी आप नारियल का तेल लगा सकते हैं.
2- फोड़े फुंसी पर लगाएं- मानसून और गर्मी में फोड़े फुंसी बहुत निकलते हैं. अगर आपको भी ऐसी समस्या हो रही है तो आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो नारियल के तेल में थोड़ी हल्दी भी मिला सकते हैं. इसे लगाने से आपके फोड़े- फुंसी कम हो जाएंगे और दाग भी नहीं पड़ेंगे.
3- आफ्टरशेव लोशन की तरह लगाएं- कभी अचानक से आपका आफ्टरशेव लोशन खत्म हो जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. महिलाएं अपने पैरों और हाथों पर वैक्स के बाद भी नारियल का तेल लगा सकती हैं. स्किन को चिकना और चमकदार बनाने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता है.
4- जलने पर लगाएं- किचिन में खाना बनाते वक्त अक्सर लोग जल जाते हैं ऐसे में आप नारियल का तेल लगा सकते हैं. नारियल के तेल से घाव जल्दी भरते हैं और जले का निशान भी नहीं पड़ता है. डेली नारियल तेल लगाने से निशान मिट जाते हैं.
5- टूथपेस्ट बनाने के लिए- कई लोग घर टूथपेस्ट बनाकर इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप नारियल तेल से टूथपेस्ट बना सकते हैं. नारियल के तेल में थोड़ा बेकिंग सोडा, थोड़ा सा पेपरमिंट तेल मिला लें और इसे दांतों और मसूड़ों पर रगड़ लें. इस पेस्ट से आपके दांत हेल्दी बनाएगा और मजबूत हो जाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: किचन की चिमनी को साफ कैसे करें? गैस चिमनी साफ करने के 4 सिंपल तरीके