अगर बीज के साथ खीरा काटते हैं तो ये जरूर पढ़ लें! ये हेल्थ के लिए कितने सही हैं?
खीरे के बीज का सेवन कोई करता है, कोई नहीं करता है, लेकिन आप भी जानना चाहते हैं कि खीरे के बीज सेहत के लिए सही है या नहीं, तो ये खबर आपके लिए है.
![अगर बीज के साथ खीरा काटते हैं तो ये जरूर पढ़ लें! ये हेल्थ के लिए कितने सही हैं? benefits and side effects of cucumber seeds kheere ke bheej ke fayde अगर बीज के साथ खीरा काटते हैं तो ये जरूर पढ़ लें! ये हेल्थ के लिए कितने सही हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/7dee086cc80fd99fbd9d8ee5190d4c581710312812155979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ज्यादातर लोग इसे सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं. इसकी तासीर ठंडी होने की वजह से लोग इसका सेवन गर्मियों में ज्यादा करते हैं. क्या खाने से पहले कभी आपने सोचा है, कि खीरे के बीज हमारी सेहत के लिए सही है या नहीं? इस सवाल का जवाब आपको हमारी इस रिपोर्ट में मिलेगा.
खीरे के बीज सही या गलत?
अक्सर लोग खीरा काटते समय उसके बीज अलग कर देते हैं. कई लोगों को खीरा तो पसंद होता है, लेकिन उसके बीज खाने में वे कतराते हैं. कुछ लोगों को यह लगता है कि खीरे के बीज स्वाद को बिगाड़ देते हैं, पर हकीकत में, बीज के साथ खीरा खाना सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. खीरे के बीज में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो रोगों से बचाने में मदद कर आपके शरीर को ऊर्जा देते हैं.
खीरे में मौजूद पोषक तत्व
खीरा एक सुपरफूड है. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ इसमें पोषक तत्व भी होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके बीजों को भी अपनी पोषण मूल्य के कारण महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें मौजूद सभी तत्व सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं और कई शारीरिक प्रक्रियाओं में मदद करते हैं. खीरे के बीज में विटामिन C, विटामिन K, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फोलेट जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व आपकी सेहत को बढ़ावा देते हैं और रोगों से लड़ने में मदद करते हैं.
खीरे के बीज के फायदे
खीरे के बीजों में कम कैलोरी होने से ये आपके वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है. साथ ही ये हृदय के लिए भी लाभकारी होता है. हड्डियों को मजबूर रखने के लिए खीरे के बीज महत्वपूर्ण होते हैं. इसके बीजों को अपने आहार में शामिल कर आप शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं.
यह भी पढ़े : सेहत का खजाना है किशमिश, इस तरह खाएंगे तो मिलेंगे कई फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)