त्वचा को दमकाने के लिए यूं करें एवोकैडो का इस्तेमाल
इन सभी उपायों में से किसी एक को अपनाने से आपकी त्वचा में निखार आ सकता है. लेकिन आपको स्किन की कोई समस्या या एलर्जी हो तो कोई भी उपाय अपनाने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदही और एवोकैडो- एक एवोकैडो को मैश करें और उसमें दही को मिक्स करें. इस मिक्सचर को 15-20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और बाद में चेहरा पानी से धो लें.
एवोकैडो को इसकी नैचुरल बनावट के कारण ये नैचुरल बटर के रूप में जाना जाता है. यह फल विटामिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें विटामिन बी, सी, ई, एमिनो एसिड और ओमेगा -3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व शामिल हैं, जो आपके बालों, नाखून और त्वचा को पोषण देते हैं.
केला और एवोकैडो- एक एवोकैडो को मैश करें और उसमें केले को छोटा-छोटा करके डाल दें. फिर इनका पेस्ट बनाए ओर फेस पर लगाएं. इस मिक्सचर को 15-20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
ओटमील और एवोकैड - एवोकैडो और पका हुआ ओटमील को मिलाएं. इस मिक्सचर को फेस पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें. उसके बाद फेस पानी से धो लें.
खीरा और एवोकैडो- एवोकैडो के पल्प को मैश करके खीरे के रस के साथ मिक्स करें. इस मिक्सचर को फेस पर लगाएं और 15- 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें. उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
शहद और एवोकैडो- एक पके हुए एवोकैडो को मैश करें और उसमें 1-2 टेबल स्पून शहद जोड़ें. इस मिक्सचर को फेस पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें. उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
एवोकैडो त्वचा में सुधार कर, मुँहासों और दाग-धब्बों से निजात दिलाता है. ये स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज करता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एवोकैडो को चेहरे के मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -