Benefits of Besan: पुराने टाइम से जब फेसवॉश का ट्रेंड नहीं था तब भी महिलाएं चेहरे को क्लीन करने के लिये बेसन के अलग अलग तरह के फेसपैक लगाती थी. बेसन चेहरे पर लगाने के इतने फायदे हैं कि उसके आगे सारे महंगे फेसवॉश भी फेल हैं. जानिये चेहरे की कोई सी परेशानी के लिये कैसे बेसन का इस्तेमाल करना होता है


गोरेपन के लिये फेसपैक
अगर आपको चेहरे पर गोरापन लाना है तो 1 हफ्ते में बेसन का ये फैसपैक निखार ला देगा. इसके लिये एक बड़े चम्मच में बेसन, 1 पिंच हल्दी और कच्चा दूध मिक्स करके पतला पेस्ट बना लें. इस पैक को 15 मिनट के लिये चेहरे पर लगायें और हल्के हाथ से रब करते हुऐ क्लीन कर दें. 8-10 दिन में आपको चेहरा गोरा होने लगेगा लेकिन इस पैक को यूज करते वक्त किसी भी टाइम साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करना .


चेहरे के बालों के लिये स्क्रब
1 बड़े चम्मच बेसन में कच्चा दूध या दही और आधा चम्मच चोकर मिक्स करें. इस स्क्रब को बहुत हल्के हाथों से बालों के उल्टे डायरेक्शन में रगड़ें. इससे धीरे धीरे चेहरे के बाल एकदम साफ हो जायेंगे और फेस क्लीन हो जायेगा. 


क्या फायदे हैं बेसन के?
1- बेसन एक नेचुरल एक्सफॉलियेटर की तरह काम करता है जिसको चेहरे या किसी भी हिस्से पर लगाने से वहां की डेड स्किन सेल रिमूव होती है और स्किन  में चमक आती है.
2- बेसन और हल्दी का फेसपैक गोरापन लाने के लिये सबसे ज्यादा भरोसमंद और असरदार पैक होता है. इसके लगातार यूज से चेहरे क्लीन हो जाता है.
3- बेसन एंटी टैनिंग होता है जिसको लगाने से चेहरे, घुटने ,गर्दन और हाथों का कालापन दूर होता है और स्किन एक जैसी दिखती है.
4- बेसन और हल्दी का उबटन नेचुरल वैक्स का काम करता है. इस ऊबटन को लगातार कुछ दिन करने से बाल क्लीन होते हैं.
5- सबसे खास बात बेसन को चाहे दूध, दही, शहद, एलोवेरा जेल किसी के साथ मिक्स करके लगायें इसका फायदा ही मिलता है और कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Home Remedies: चेहरे के अनचाहे मस्सों से हो गए हैं परेशान, घर बैठे अपनाएं ये फैंटास्टिक उपाय