Beta Carotene: शरीर के लिए बीटा कैरोटीन क्यों है जरूरी? जानिए इसके फायदे और कौन सी चीजों में पाया जाता है
Beta Carotene Benefits: बीटा कैरोटिन आंखों, रोगप्रतिरोधक क्षमता और स्किन के लिए फायदेमंद है. अगर आपको इससे जुड़ी परेशानियों से दूर रहना है तो बीटा कैरोटीन फूड्स का सेवन जरूर करें.
शरीर को बहुत से पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन आदि की जरुरत होती है, बिलकुल उसी तरह शरीर को बीटा कैरोटीन की भी जरुरत होती है. अन्य पोषक तत्वों के तरह ही बीटा कैरोटीन भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लोगों को प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम आदि की जरूरतों का तो पता होता है, लेकिन बीटा कैरोटीन की जरुरत के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. आपको बता दें जिस तरह से शरीर को जरुरी पोषक तत्व न मिलने पर नुकसान पहुंचता है, बिल्कुल उसी तरह शरीर को बीटा कैरोटीन के न मिलने पर भी नुकसान होता है. ऐसे में यह जानना बहुत ज्यादा जरुरी है कि बीटा कैरोटीन किन चीजों में मदद करता है और शरीर की कौन सी परेशानियों को दूर रखता है. ये हैं बीटा कैरोटीन के फायदे.
बीटा कैरोटिन के फायदे
1- आंखों में जलन को दूर करे- गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों की आंखों में जलन होती है. इतना ही नहीं बल्कि जिन लोगों को चश्मा लग जाता है या फिर कई लोग जो बुड्ढे होते हैं उन्हें यह परेशानी अक्सर झेलनी पड़ती है. ऐसे में इस जलन से छुटकारा पाने में मदद करते हैं बीटा कैरोटीन फूड्स. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इनमें रेटिनोपैथी के गुण मौजूद होते है, जो केवल आंखों में जलन ही नहीं बल्कि आंखों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होते है. ऐसे में इन फूड्स का सेवन कर सकता है आपकी सारी परेशानियां दूर.
2- त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद- गर्मी में लोगों को त्वचा से संबंधी परेशानियां जैसे दाग, धब्बे, टैनिंग, झुर्रियां आदि होने लगते है. इसका सबसे बड़ा कारण गर्मी और धूप होता है. दरअसल यूवी किरणों की वजह से स्किन पर सीधा प्रभाव पड़ता है और स्किन धीरे धीरे खराब होती जाती है. ऐसे में बीटा कैरोटीन फूड्स इन सारी परेशानियों को दूर कर सकते हैं, क्योंकि इसका सेवन करने से यह तुरंत ही स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं और आपको इन परेशानियों से मुक्त कर देते हैं.
3- बीमारियों को दूर रखते हैं- दरअसल बीटा कैरोटीन फूड्स में एंटी- ऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं वो भी ज्यादा मात्रा में, जो शरीर को कई परेशानियों से बचाते हैं. बीटा कैरोटिन कोशिकाओं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. बीटा कैरोटिन से भरपूर खाद्य पदार्थ फ्री रेडिकल्स से होने वाली परेशानियों को दूर रखते हैं. तो आप निश्चिंत रूप से इन फूड्स का सेवन करें.
कौन से फूड्स में पाया जाता है बीटा कैरोटीन- बीटा कैरोटिन के लिए आप डाइट में शकरकंद, गोभी, मिर्च, पालक, गाजर, पपीता, टमाटर, आलू और कद्दू जैसे फूड्स शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विशेषज्ञ का कहना है इन हेल्थ ट्रेंड को न अपनाएं, हो सकता है सेहत को नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )