Curry Patta: करी पत्ते का इस्तेमाल कुकिंग के लिए तो होता ही है साथ ही इसके बहुत से स्किन और हेयर बेनिफिट्स भी हैं. इससे जहां बालों का झड़ना रोका जा सकता है, वहीं बालों की सफेदी पर भी लगाम लगाया जा सकता है. स्किन के लिए भी इसका कई तरह से प्रयोग किया जा सकता है. जानते हैं करी पत्ते से किन-किन तरह के फायदे होते हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल में लाकर भरपूर फायदा पाया जा सकता है. करी पत्ते में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन होता है. इससे ये फ्री रेडिकल्स से बालों को सेव करती हैं.
ऐसे करें करी पत्ते का इस्तेमाल
- करी पत्ते को पानी में उबालकर इस पानी से बालों को धोया जा सकता है. इससे बालों का झड़ना और सफेद होना दोनों कम होते हैं. इससे आपके सफेद बाल तो काले नहीं होंगे लेकिन और बाल सफेद होना रुक जाएंगे.
- इसे बालों के तेल में डालकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए कोई नेचुरल ऑयल लें और करी पत्ते को उसमें पका लें. जब उसका पूरा सत्व छूट जाए तो इस तेल से बालों की मालिश करें. ये बालों की हर समस्या के साथ ही उनकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी अच्छा है.
- पैक के तौर पर करें अप्लाई. करी पत्ते को पैक के तौर पर भी बालों पर लगा सकते हैं. इसे पीसकर बालों पर अप्लाई करें या फिर हिना में इसका पेस्ट मिलाकर अप्लाई करें, फायदा मिलेगा. करी पत्ते को पीसकर इसमें दही मिलाकर भी ये पैक बालों पर लगाया जा सकता है. इससे जड़ें स्वस्थ होती हैं और बालों की खुजली और डैंड्रफ खत्म होता है.
- अगर आपको एक्ने की समस्या है तो भी करी पत्ते आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं. अपने नहाने के पानी में करी पत्ता मिलाएं या इन्हें पानी में उबालकर उसे ठंडा करके फेस पर अप्लाई करें. इससे इंफ्लेमेशन खत्म होगा और एक्ने में आराम मिलेगा. ये एंटी बैक्टीरियल होता है जिससे एक्ने नहीं निकलते.
- करी पत्ता या कोई भी नेचुरल आइटम इस्तेमाल करते वक्त तुरंत रिजल्ट की उम्मीद न करें. इसमें समय लगता है. धैर्य रखें और जो भी तरीका अपना रहे हैं, उसे कांटीन्यू करें आपको जल्द ही फायदे दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-