Health Tips: हार्ट, कोलेस्ट्रॉल और लिवर को हेल्दी रखता है किशमिश का पानी, हफ्ते में सिर्फ 4 दिन पीने से मिलेंगे गजब के फायदे
Raisin Water Benefits: सुबह खाली पेट इस पानी को पीने से हैरान करने वाले फायदे मिलते हैं. इससे आपका दिल, लिवर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है. जानिए कैसे तैयार करें ये फायदेमंद पानी.

How To Make Raisin Water: लाइफस्टाइल की वजह से आजकल बहुत सारी बीमारियां पैदा हो रही हैं. बीमारियों की एक और बड़ी वजह है मोटापा. अगर आप फिट नहीं है तो शरीर के दूसरे अंगों पर इसका असर पड़ता है. हार्ट, किडनी और लिवर से जुड़ी परेशानी होने लगती हैं. ऐसे में आपको हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को अपनाना चाहिए. अगर आप बहुत ज्यादा नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी डाइट को जरूर कंट्रोल करें. दिल, लिवर और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप किशमिश का पानी पिए. हफ्ते में सिर्फ 4 दिन इस पानी को पीने से आपके शरीर को हैरान करने वाले फायदे मिलेंगे. किशमिश में विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर और आयरन भरपूर होता है. वहीं किशमिश का पानी पीने से भी आपको ये फायदे मिलते हैं.
कैसे तैयार करें किशमिश का पानी
1- किशमिश का पानी बनाने के लिए 2 कप पानी लें और उसमें करीब 150 ग्राम किशमिश को भिगो दें.
2- ध्यान रखें ज्यादा चमकीली किशमिश का प्रयोग न करें, ऐसी किशमिश को कैमिकल से चमकीला बनाया जाता है. आप गहरे रंग की और मुलायम किशमिश लें.
3- भिगोने से पहले किशमिश को धो लें और पैन में पानी डालकर उबाल लें. अब इसमें धुली हुई किशमिश डालकर रातभर रख दें.
4- सुबह इस किशमिश वाले पानी को छान कर हल्का गुनगुना करके खाली पेट इसका सेवन करें. आपको इसे 30 से 35 मिनट तक कुछ और नहीं खाना है.
5- रोजाना 4 दिनों तक इस तरह पानी पीने से आपको गजब के फायदे मिलेंगे.
किशमिश का पानी पीने से होते हैं ये हैरान करने वाले फायदे
1- हफ्ते में 4 दिन किशमिश का पानी पीने से लीवर में बायोकैमिकल प्रोसेस शुरु हो जाता है, जो खून को तेजी से साफ करता है.
2- इस पानी को पीने से पेट बिल्कुल ठीक रहता है. पाचन, गैस और अपच की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाती है और शरीर को ढ़ेर सारी एनर्जी मिलती है.
3- इस पानी को पीने से हार्ट मजबूत बना रहता है और खराब कोलेस्ट्रॉल कम होता है.
4- किशमिश का पानी आपके लिवर को तेज करता है, जिससे पाचन बेहतर होता है और पेट के एसिड कम करने में मदद मिलती है.
5- किशमिश का पानी पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए. इसे पीने से कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Pickle Benefits: हरे टमाटर के अचार के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, ये है आसान रेसिपी
ये भी पढ़ें:Health Tips: ये ब्लैक फूड्स आपकी किडनी के हैं अच्छे दोस्त, जानें इनके फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

