भारत में लोगों पर जल्द उम्र शादी करने का एक खास दबाव होता है. रिश्तेदारों से लेकर आस-पड़ोस के लोग भी एक उम्र के बाद शादी के सवालों पर घेरने लगते हैं. अक्सर लोग यह दलील देते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ शादी में ज्यादा मुश्किलें आती हैं. हालांकि कुछ बातों पर गौर किया जाए तो 30 की आसपास की उम्र में शादी करना ज्यादा समझदारी भरा कदम होता है. आइए जानते हैं कैसे.
करियर बनाने का पूरा मौका- 20 से 25 साल की उम्र के आस-पास का समय किसी के भी करियर के लिए सबसे जरूरी होता है. इस समय उसका पूरा ध्यान अपना करियर बनाने की तरफ होता है. इस उम्र में शादी करने से जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और वो अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस नहीं कर पाते हैं.
आ जाती है समझदारी- उम्र के साथ-साथ हर इंसान में समझदारी आ जाती है. 30 साल की उम्र तक इंसान मैच्योर हो जाता है और वो किसी की भावनाओं को बेहतर ढंग से समझ सकता है. इसके अलावा मुश्किल हालातों को भी वो आसानी से सम्भाल सकता है. इस उम्र में वो किसी दूसरे इंसान की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार होता है.
कॉन्फिंडेस बढ़ जाता है- 25 साल की उम्र तक इंसान पढ़ाई पूरी कर जॉब करने लगता है. जॉब के बाद इंसान के अंदर एक आत्मनिर्भरता आ जाती है और उसका आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है. ये बात शादी के बाद के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इस उम्र तक सही लाइफ पार्टनर चुनने की भी क्षमता आ जाती है.
पैसों का सही इस्तेमाल- 30 साल की उम्र तक आते-आते इंसान को इस बात का अच्छा अनुभव हो जाता है कि उसे पैसों का इस्तेमाल कैसे करना है. 20-25 साल की उम्र में लोग ज्यादा खर्चीले स्वभाव के होते हैं और 30 के बाद इस पर काबू पाना सीख जाते हैं. अगर आप देर से शादी करते हैं तो इसका एक फायदा ये भी होता है कि आप दूसरों की गलतियों से कैसे सीख सकते हैं.
शादी में खुश न रहकर भी लोग क्यों निभाते हैं ये बंधन, जानें क्या है वजह
ये संकेत बताते हैं कि आपकी रिलेशनशिप है परफेक्ट, नहीं आ सकती कोई दिक्कत