Benefits Of Paan ke Patte: हर कोई अपनी स्किन को साफ और बेदाग रखना चाहता है. इसके लिए लड़कियां बाहर से कितने सारे प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं. लेकिन इनका असर ज्यादा दिनों तक देखने को नही मिलता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा देते है. लेकिन आज हम आपको स्किन से जुड़ी ऐसी जानकारी देंगे जिसे आप एक बार इस्तेमाल करने के बाद खुद ही रोजाना इसे लगाएंगी. हम बात कर रहे हैं पान के पत्ते की, जी हां त्वचा की तमाम परेशानियों के लिए पान के पत्ते का उपयोग आपके लिए काफी फायदेमंद है. अगर आप इसे लगाएंगी तो चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बों से लेकर मुंहासों तक की समस्या को यह जड़ से खत्म कर देगा.
पान के पत्ते से दूर होगी चेहरे पर मुहांसे और दाग-धब्बों की समस्या
कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने से और ज्यादा टेंशन लेने से अक्सर लड़के और लड़कियां दोनों को ही आंखों पर डार्क सर्कल की समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन पान के पत्ते से आंखों के डार्क सर्कल से आपको छुटकारा मिल सकता है. पान के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और स्किन लाइटनिंग एजेंट होते हैं. जिसके उपयोग से चेहरे पर दाग-धब्बों और डार्क सर्कल से आपको निजात मिल सकती है. इसके अलावा सर्दियों के दिनों में चेहरे की स्किन काफी ढीली और रुखी नजर आती है. ऐसे में पान के पत्ते चेहरे पर आप लगाएंगी तो इससे स्किन काफी खूबसूरत और जवां नजर आने लगती है. पत्तों में एंटीएंजिंग के प्रभाव के कारण यह खराब त्वचा को साफ कर देता है.
चेहरे पर इस तरह करें पान के पत्ते का इस्तेमाल
अगर चेहरे पर या शरीर के किसी भी अंग पर किसी वजह से खुजली शुरु हो गई हो तो पान के पत्ते से नहाने पर आपको आराम मिल सकता है. इसके लिए पानी में कुछ पान के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें और पानी को ठंडा होने पर इससे नहा लें. चेहरे पर मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए पांच से छ: पान के पत्ते लेकर एक कप पानी में उबाल लें इसके बाद हरा होने पर इसे छान लें. अब इस पानी से आप अपना चेहरा धो लें. ऐसा करने पर आपको जल्द ही चेहरा साफ दिखने लगेगा. इसके अलावा अगर आपका चेहरा काला पड़ गया है या फिर बहुत ज्यादा बदसूरत लगने लगा है तो आप एक मुट्टी पान के पत्ते को पीसकर उसे चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें. फिर पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. ये तरीका अपनाने से आपका चेहरा चमक जाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.