(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weight Loss: कैसे खाएं सब्जा सीड्स, वजन घटाने के अलावा मिलते हैं गजब के फायदे
Sabja Seeds Eating Tips: सब्जा सीड्स खाने से वजन कम होता है. इसमें भरपूर प्रोटीन, कार्ब और फैट होता है. फाइबर से भरपूर सब्जा सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर होते हैं. जानिए सब्जा सीड्स के फायदे.
Benefits Of Sabja Seeds: आजकल लोगों के बीच फिटनेस को बनाए रखने के लिए कई तरह के सीड्स खाने का चलन बढ़ रहा है. इन्हीं में से एक है सब्जा सीड्स. बॉलीवुड एक्सट्रेस से लेकर फिटनेस फ्रीक लोगों में सब्जा सीड्स खूब फेमस है. सब्जा सीड्स (Sabja Seeds) तुलसी के बीजों को भी कहा जाता है. इन्हें खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है. सब्जा सीड्स में प्रोटीन, फैट, कार्ब्स, फाइबर और अन्य विटामिन पाए जाते हैं. इसमें कोई कैलोरी नहीं होती है. सब्जा सीड्स खाने से डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है और स्किन को भी कई फायदे मिलते हैं. आइये जानते हैं कैसे करें सब्जा सीड्स का सेवन और क्या हैं इसके फायदे.
कैसे खाएं सब्जा सीड्स (How To Consume Sabja Seeds)
सब्जा सीड्स को हमेशा पानी में भिगोकर ही खाएं. पानी में डालने पर सब्जा सीड्स फूलने लगते हैं और ये दोगुना हो जाते हैं. 1 कप गर्म पानी में 2 चम्मच सब्जा सीड्स को करीब 15 मिनट तक भिगो दें. अब इस पानी को पी लें. आप चाहें तो किसी सलाद या फिर डेसर्ट को गार्निश करने के लिए भी इनका उपयोग कर सकते हैं. आप इन्हें स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं.
सब्जा सीड्स के फायदे (Benefits Of Sabza Seeds)
1- वजन घटाए- सब्जा सीड्स में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) होता है जो ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है. इससे फैट बर्न करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद मिलती है. अच्छी मात्रा में फाइबर होने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है. इससे तेजी से वजन कम होता है.
2- डायबिटीज में फायदेमंद- सब्जा सीड्स खाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है. ये टाइप 2 डायबिटीज के मरीज के लिए फायदेमंद है. सब्जा सीड्स शरीर के चयापचय को धीमा कर देते हैं जिससे कार्बोहाइड्रेट के ग्लूकोज में परिवर्तिन को रोकता है.
3- कब्ज और सूजन में राहत- रात को सोने से पहले सब्जा सीड्स खाने से पेट साफ हो जाता है. इससे बॉडी डिटॉक्स होती है. इससे गैस की समस्या भी दूर होती है. और पाचन अच्छा रहता है. अगर कहीं सूजन की समस्या हो रही है तो इसमें भी सब्जा सीड्स फायदा करते हैं.
4- हार्टबर्न और एसिडिटी को दूर करे- सब्जा सीड्स खाने से पेट में होने वाली जलन भी शांत होती है. इससे शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और पित्त कम बनता है. भीगे हुए सब्जा सीड्स खाने से हार्ट बर्न की समस्या में आराम मिलता है.
5- शरीर की गर्मी दूर करे- गर्मी में आपको सब्जा सीड्स जरूर खाने चाहिए. इससे चिलचिलाती गर्मी में आपको राहत मिलेगी. सब्जा सीड्स बॉडी कूलेंट का काम करती है. इससे शरीर की गर्मी कम हो जाती है. आप इसे चीनी, शहद या नारियल के दूध में डालकर भी पी सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: 40 साल के बाद महिलाओं का क्यों बढ़ जाता है वजन, जानिए फिट रहने का तरीका