Benefits of staying single: रिश्ते में होने के अपने फायदे हैं. फिर चाहे आप शादी करें, अपनी लव-लाइफ (Love life) इंजॉय कर रहे हों या फिर लिव-इन (Live-in) में रह रहे हों. अगर रिश्ता हेल्दी और हैपी है तो हर किसी को प्यार के इस रिश्ते से लाभ ही मिलता है (Healthy love life). आप खुद को उस कैटिगरी में रखते हैं, जो रिश्ते की बेड़ियों में नहीं बंधना चाहता तो जनाब, सिंगल होने के भी अपने फायदे हैं (Singlehood benefits). ये बिल्कुल इस तरह से है, जैसे कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. रिश्ते में होने की स्थितियों पर हम अक्सर बात करते हैं, आज अपना फोकस इस बात पर रखते हैं कि आखिर सिंगल होने के कौन-से फायदे (Benefits of being single) ऐसे हैं, जो जिंदगी को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं...
1. स्वयं के लिए अधिक समय
इस बात से कोई मना नहीं कर पाएगा कि सिंगल लोगों के पास मिंगल लोगों की तुलना में अपने लिए अधिक समय होता है. इस समय को आप पर्सनल ग्रूमिंग, फिटनेस और नेटवर्किंग के लिए उपयोग करते हैं तो आप अधिक हेल्दी, रिच और सोशली सिक्योर व्यक्ति बनते हैं.
2. जीवन में कम तनाव
सिंगल लोगों को फैमिली की तरफ से मिलने वाली जिम्मेदारियों और स्ट्रेस का सामना नहीं करना पड़ता है. इनकी लाइफ में जो भी तनाव होता है, वो इनके काम और हेल्थ से जुड़ा हो सकता है. इस तरह ये अपने स्ट्रेस मैनेजमेंट और लाइफ प्लानिंग को अधिक स्मूद तरीके से कर पाते हैं.
3. बेफिक्र नींद
समय होने पर जब जी चाहा चादर तानकर सो गए... यह सुख सिर्फ सिंगल लोगों के हिस्से ही होता है. डेली लाइफ में भी आपको नींद से जुडी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता या कम करना पड़ता है, क्योंकि सोते समय आपको कोई डिस्टर्ब करने वाला नहीं होता है.
4. करियर पर फोकस
सिंगल लोगों को अपनी एनर्जी लगाने के लिए एक सेट टार्गेट मिला होता है और वो है उनका काम. फिर आप चाहे किसी भी फील्ड में हों अगर सिंगल है तो आप अन्य लोगों की तुलना अधिक फोकस के साथ अपने काम को पूरा कर पाते हैं और दूसरों की तुलना में काफी पहले टारगेट अचीव कर पाते हैं. बोले तो सिंगलहुड यानी करियर में सफलता.
5. मस्तमौला जीवन
आज के समय में यह बात उतनी रियल नहीं लगती जितनी पहले लगती थी कि सिंगल रहना मतलब अकेलापन. अब सोशल मीडिया और टेक्नॉलजी के युग में यह बात बेमानी है. क्योंकि सिंगल लोग अपने जैसे मेंटल स्टेटस के लोगों के साथ अच्छा बॉन्ड बना पाते हैं और टेक्नॉलजी की मदद से हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहते हैं, जिन्हें इनकी परवाह होती है.
6. मनमौजी रवैया
सिंगल होने का एक फायदा यह भी है कि आप जब चाहे अपने लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ सैर-सपाटे पर निकल सकते हैं या फिर सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ऐसा आप किसी रिश्ते में रहते हुए भी कर पाते हैं अगर आपके पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग इस स्तर की होती है तब. लेकिन फिर भी आप अपने पार्टनर के प्रति एक जिम्मेदारी के भाव से घिरे होते हैं और बीच-बीच में कुछ समय निकालकर उसके साथ बैलंस बनाए रखने का प्रयास करते हैं. जबकि सिंगल होने पर आपका पूरा फोकस सिर्फ अपनी मस्ती पर होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रिश्ते में जहर घोलती है ऐसी खामोशी, अनकही बातें बढ़ा सकती हैं दूरी
यह भी पढ़ें: अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स