Besan Glowing Facial At Home : भजिए बनाना हो या फिर कढ़ी, उसमें बेसन का होना बेहद जरूरी है.  लगभग हर घर की किचन में बेसन आपको मिल ही जाएगा. पर क्या आप जानते हैं कि आपके खाने का स्वाद बढ़ाने वाला बेसन आपको पार्लर जैसा ग्लो दे सकता है वो भी बस कुछ मिनट में. ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं चेहरे पर निखार लाने के लिए बेसन में दही या शहद मिलाकर फेस पैक लगाती हैं.  इसके अलावा बेसन डेड स्किन को निकालने और डेड लेयर को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इंस्टेंट ग्लो पाने और अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए आप कैसे कर सकते हैं बेसन का स्टेप बॉय स्टेप फेशियल. 

 

स्टेप 1: क्लींज़र

किसी भी फेशियल के लिए अपने चेहरे पर जमा धूल या गंदगी को साफ करना जरूरी है. अगर आपका चेहरा साफ नहीं है, तो आपकी स्किन के लिए कोई भी उपाय काम नहीं करेगा. इस स्टेप को फॉलो करने के लिए एक बाउल में 1 टेबल स्पून बेसन और 1 टेबल स्पून दही डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए रख दें. बेसन सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

 

स्टेप 2: टोनर 

टोनर आपकी स्किन को सूदिंग बनाते हैं और एक्स्ट्रा  सीबम को हटाने में मदद करते हैं जो अक्सर हमारी त्वचा के ओपन पोर्स में जमा हो जाता है. बेसन आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन टोनर है. ये स्किन से अतिरिक्त सीबम को हटाने में मदद करता है और आपकी त्वचा के पोर्स को भी बंद करता है. टोनर बनाने के लिए एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच बेसन या बेसन, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी या हल्दी और गुलाब जल डालें. अच्छी तरह से मिलाएं.अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर ये गाढ़ा पेस्ट लगाएं. टोनर को 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

 

स्टेप 3: फेस स्क्रब 


एक बाउल में 2 टेबल स्पून बेसन, 1 टीस्पून पिसा हुआ ओट्स, 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोर और 1 टीस्पून कच्चा दूध डालें. सभी इंग्रेडिएंट्स को एक साथ मिलाएं. अब 

अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.  10 मिनट के लिए लगे रहने दें और फिर धीरे-धीरे फेस स्क्रब से मसाज करना शुरू करें. अब सामान्य पानी से धो लें.

 

स्टेप 4:फेस पैक 

 आखिर में अपने स्किन टाइप के अकॉर्डिंग फेस पैक तैयार कर लें और उसे लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें. बेसन में आप दही और शहद मिलाकर उसका फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक से आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा और इसका रिजल्ट इंस्टेंट नजर आएगा.