Amusement Park In India: सैर-सपाटा और मौज-मस्ती हर किसी को पसंद होती है. डेली रुटीन से बोर होने के बाद हर व्यक्ति कुछ देर के लिए बचपन वाली यादें (Childhood memories) ताजा करना चाहता है, ताकि काम के स्ट्रेस से मुक्ति (Stress free) पाई जा सके और जीवन की खूबसूरती का आनंद (Fun) लिया जा सके. अगर आप अपने दोस्तों के साथ बचपन जैसी मस्ती (Fun loving activities) फिर से इंजॉय करना चाहते हैं तो हम आपको इंडिया के ऐसे मस्त एम्यूजमेंट पार्क्स (Amusement Parks ) के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपने बचपन जैसा मजा दोबारा ले पाएंगे...
1. किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams)
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए बेस्ट एम्यूज़मेंट पार्क है किंगडम ऑफ ड्रीम्स. यहां आपको ढेर सारी मस्ती करने के साथ ही कई मनोरंजक नजारे भी देखने को मिलेंगे और देश की रंग-बिरंगी संस्कृति की झलक भी मिलेगी. यह पार्क हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित यह एम्यूज़मेंट पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 29 में पड़ता है. यहां प्रति व्यक्ति टिकट चार्ज 600 रुपए है. इसके अतिरिक्त शो रेंज के हिसाब से 4 हजार रुपए तक के टिकट उपलब्ध हैं.
2. बेंगलुरु स्थित वंडरला एम्यूज़मेंट पार्क (Wonderla Bangalore, Karnataka)
वंडरला एम्यूज़मेंट पार्क्स की एक पूरी चेन है, जो धीरे-धीरे पूरे भारत में स्थापित होने की तैयारी में है. बेंगलुरु स्थित वंडरला पार्क वर्ल्ड क्लास एम्यूजमेंट पार्क है और यहां की गई मस्ती आपके जीवन के लिए कई सुनहरी यादें संजोने का काम करेगी. बेंगलुरु-मैसूर हाइवे पर स्थिय यह पार्क अपनी ढेर सारी मस्तीभरी राइड्स के लिए जाना जाता है. वीकेंड्स पर यहां प्रति व्यक्ति चार्ज करीब 1200 रुपए होता है जबकि वीक डेज में 923 रुपए लगता है.
3. वंडरला, हैदराबाद (Wonderla Hyderabad)
हैदारबाद स्थित वंडरला एम्यूजमेंट पार्क देश के सबसे नए वंडर पार्क्स में से एक है. यह 2016 में शुरू हुआ है और यहां 43 अलग-अलग राइड्स हैं, जिनमें से 18 वॉटर बेस्ड हैं. इस एम्यूजमेंट पार्क में आप रोलर-कोस्टर राइड का जबरदस्त मजा लेने वाले हैं. यहां वीकडेट में टिकट फीस 845 रुपए होती है जबकि वीकेंड्स पर 1,060 रुपए होती है.
4. डेला एडवंचर पार्क (Della Adventure Park, Lonavala)
अगर आप एम्यूज़मेंट से अधिक एडवेंचर लवर हैं तो आपको डेला एडवंचर पार्क में सैर के लिए जाना चाहिए. क्योंकि यहां आपको एक से बढ़कर एक एडवेंचर्स को इंजॉय करने का चांस मिलने वाला है. यहां करीब 50 से अधिक एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा है. लोनावला स्थित यह पार्क मुंबई और पुणे के बीच में पड़ता है. यहां एक व्यक्ति का टिकट 2000 रुपए का पड़ता है और अगर सभी ऐक्टिविटीज को अनलिमिटेड फन के साथ इंजॉय करना है तो 5,500 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं
यह भी पढ़ें: महंगा हुआ भूटान टूर पैकेज, ट्रैवलिंग में ढीली होगी आपकी जेब