What is BB Cream: आपने अभी तक BB लगाई तो कई बार होगी, लेकिन BB क्रीम की फुल फॉर्म होती है ये शायद ही पता किया हो. दरअसल BB यानि Blemish Balm या Beauty Balm. ये एक तरह की बेहद लाइट फाउंडेशन क्रीम होती है जिसमें काफी मॉइश्चराइजर भी होता है . कई बार मेकअप की कई लेयर लगाना आफत का काम लगता है लेकिन चाहती हैं कि चेहरा सुंदर दिखे तो इसके लिये क्विक एंड ईजी सॉल्यूशन है BB क्रीम. जानिये क्या होती है BB क्रीम और क्या है इसके फायदे और BB क्रीम खरीदने से पहले किन बातों का रखें ख्याल.
BB क्रीम के फायदे- ये क्रीम चेहरे पर बने दाग-धब्बे या अनइवन स्किन को हल्का कवर करती है जिससे बिना मेकअप के भी चेहरा पर ग्लो आ जाता है. इस क्रीम को सिंपली अप्लाई कर सकते हैं और बाकी मेकअप की लेयरिंग की जरूरत नहीं. BB क्रीम स्किन को हाइड्रेट भी रखती हैं. BB क्रीम बेहद लाइट फाउंडेशन के जैसी क्रीम होती है लेकिन इसे बड़ी आसानी से डेली यूज कर सकते हैं. इससे स्किन फाउंडेशन जैसे हैवी मेकअप वाली नहीं दिखती और चेहरे काफी सुंदर दिखता है. इसको नॉर्मल पानी या सोप से वॉश कर सकते हैं. 


कैसे लगायें BB क्रीम- इसे आप सिंपल मॉइश्चराइजर या किसी क्रीम की तरह लगा सकते हैं. अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई या ऑइली है तो आप पहले अपने रेगुलर क्रीम लगा सकती है और उसके बाद इसे अप्लाई कर सकती है. आप BB क्रीम को स्पंज या फिंगर दोनों से लगा सकती हैं


BB क्रीम खरीदते वक्त रखें ख्याल- मार्केट में आपको हर तरह की BB क्रीम मिल जायेंगी. लगभग हर बड़े कॉस्मेटिक्स ब्रांड ने BB क्रीम लॉन्च की है. इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है. आपको अपनी जरूरत और स्किन टोन के हिसाब से BB क्रीम खरीदनी है. ड्राई स्किन, ऑइली स्किन या नॉर्मल स्किन के लिये भी BB क्रीम आती है. साथ ही कुछ BB क्रीम में सनस्क्रीन भी मिला होता. BB क्रीम में स्किन टोन के हिसाब से अलग अलग शेड होते हैं हालांकि कुछ क्रीम में शेड का ऑप्शन नहीं मिलता.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Alkaline Diet: एल्कलाइन डाइट लेते हैं तो खाएं ये 5 सब्जियां