Cruise Trip: पहली बार क्रूज करने का है प्लान, इन बातों को जान लेंगे तो आसान हो जायेगी ट्रिप
Cruise Trip: एक बार क्रूज पर चढ़ गये तो तुरंत वापस नहीं आ सकते इसलिये जरूरी है कि जाने से पहले बढ़िया तैयारी के साथ जायें ताकि आपकी क्रूज ट्रिप शानदार रहे.
Tips for Cruise Trip: अगर आपका भी मन है कि एक बार बढ़िया क्रूज ट्रिप की जाये और पहली बार क्रूज ट्रिप(Cruise Trip) पर जा रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है. आपकी क्रूज ट्रिप अच्छी रहे इसके लिये जाने से पहले कुछ पॉइंट पहले ही क्लीयर कर लें. आपको बताते हैं कुछ काम की टिप्स जो क्रूज ट्रिप को बेहद यादगार और मजेदार बना देंगी
1-सबसे पहले तो इस बात को मन में क्लीयर रखें कि ट्रिप कहां की करनी है. गोवा, मुंबई, साउथ और वेस्ट कोस्ट पर कई तरह की क्रूज ट्रिप होती है जिनमें से आप अपनी ट्रिप चुन सकते हैं. आप चाहें तो ये ट्रिप विदेश में भी कर सकते हैं. विदेशों में आपको इकनॉमिक से लेकर लग्ज़री क्रूज मिल जायेंगे.
2-जिस क्रूज ट्रिप पर जाना हो वहां पहले कॉल करके या सर्च करके आयडियल टाइम पता कर लें. दरअसल कई बार 5-महीने का ड्यूरेशन होता है जिसमें ट्रिप होती हैं लेकिन उसमें भी बेस्ट टाइम कौन सा है ये पता रखें.
3-कई बार फर्स्ट टाइमर 3 डे की क्रूज ट्रिप बुक करते हैं जो एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादा ठीक नहीं. अगर जाना है तो कम से कम 7 डेज के क्रूज पर जायें जिसमें आप ट्रिप को अच्छे से एंजॉय कर पायेंगे और क्रूज में सैटल हो पायेंगे. छोटी ट्रिप पर कई बार कंपनी अपने पुराने शिर भेजती हैं जिसका एक्सपीरियेंस शायद उतना मजेदार ना हो.
4-आप पहली बार क्रूज पर जा रहे हैं और claustrophobic हैं तो ऐसा केबिन बुक ना करें जिसमें विंडो ना हो. ज्यादातर मिडिल में जो केबिन होते हैं उनमें विंडो नहीं होती इसलिये बुकिंग के वक्त ऐसा केबिन बुक करें जिसमें विंडो हो.कई बार शिप पर मोशन सिकनेस होती है ऐसे में उसकी मेडिसिन लेकर जायें. अपने केबिन का टेम्परेचर थोड़ा ठंडा रखें.
5-पैकिंग के वक्त सामान स्मार्टली पैक करें. बहुत ज्यादा लगेज की बजाय कॉम्पैक्ट ट्रॉली बैग रखें. कई बार क्रूज पर थीम ड्रेस कोड होता है उसके बारे में पता कर लें और उसके हिसाब से पैकिंग करें. साथ ही जहां आपको क्रूज से उतरना है वहां का टेम्परेचर और थ्रू आउट क्रूज पर कैसा टेम्परेचर रहेगा इसके बारे में पता करके पैक करें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: क्या ज्यादा Gym करना है खतरनाक, जानिए फिटनेस के लिए कितनी देर करें वर्कआउट