Superfood For Healthy Skin: उम्र बढ़ने के साथ आपको शरीर और त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत है. खान-पान का असर आपकी सेहत और त्वचा दोनों पर पड़ता है, ऐसे में चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं. त्वचा लटकने लगती है या फिर रंगत फीकी पड़ने लगती है. अगर आपको भी ऐसी समस्या हो रही हैं तो आपको अपनी लाइफस्टाइल और भोजन में कुछ बदलाव करने चाहिए. त्वचा को हेल्दी और लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए आपको डाइट में कुछ सुपरफूड जरूर शामिल करने चाहिए. ये हैं चमकदार स्किन के लिए 5 सुपरफूड. 


1- टमाटर- हेल्दी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए टमाटर बहुतअच्छा विकल्प है. आप खाने में रोज एक टमाटर खाएं इससे शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी और पोटैशियम अच्छी मात्रा में मिलेगा. ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में टमाटर ज़रूर शामिल करें. 


2- पालक- आपके स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जियां बहुत फायदे मंद हैं. पालक थकान दूर करने, नींद की कमी पूरा करने, एनीमिया और डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने में मदद करता है. पालक से शरीर को भरपूर आयरन, विटामिन के और सी मिलता है. 


3- नट्स और सीड्स- स्वस्थ त्वचा पाने के लिए आप खाने में नट्स और सीड्स जरूर शामिल करें. डाइट में बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट शामिल करने चाहिए. फ्लैक्स सीड्स, कद्दू के बीज, चिया सीड्स को भी अपने आहार का हिस्सा बनाएं. इनसे विटामिन ई मिलता है, जो त्वचा की नमी को बरकरार रखता है. 


4- दही और ओटमील- आपको डाइट में विटामिन बी से भरपूर दही और ओट्स जैसी चीजें भी अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए. त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए विटामिन बी बहुत जरूरी है. इसके लिए आप दही जरूर खाएं.


5- बेरीज़- त्वचा को हेल्दी रखने के लिए डाइट में खट्टे फल और बेरीज़ जरूर शामिल करनी चाहिए. खट्टे फलों से शरीर को विटामिन सी मिलता है और बैरीज शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं. कोलेजन त्वचा को मुलायम और जवान बनाए रखने में मदद करता है. बेरीज़ में मौजूद एंटीऑक्सीटेंड बढ़ती उम्र को भी कम करते हैं.


ये भी पढ़ें: Coconut Water For Health: ब्लड प्रेशर के मरीज को रोज पीना चाहिए नारियल पानी, हार्ट और इम्यूनिटी बनेगी मजबूत