Plant Gift Option For New Year 2021: नए साल पर दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट देने का चलन काफी बढ़ गया है. अक्सर लोग मिठाई, केक या मार्केट में मिलने वाले गिफ्ट हैंपर्स ही उपहार में देते हैं. हालांकि कई लोग चाहते हैं कि कुछ काम का गिफ्ट दिया जाए तो बेहतर है. अगर आप भी नए साल पर अपने रिश्तेदारों या मित्रों को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन प्लांट हैं. नए साल पर आप किसी को शानदार इनडोर या आउटडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे कई पौधे हैं जो आपके घर में स्वास्थ्य और समृद्धि की बहार लेकर आते हैं. इन गिफ्ट को देखते ही मन खिल उठेगा. जानते हैं ऐसे 5 पौधे जो आप नए साल पर अपने घर ला सकते हैं या किसी को गिफ्ट कर सकते हैं. 


मनी प्लांट (Money Plant)- गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है मनी प्लांट. इस पौधे को घर में लगाने से धन और समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं खुद से खरीदा गया मनी प्लांट का पौधा फलता नहीं है इसलिए इसे गिफ्ट में देना बहुत शुभ होता है. इसकी हरे रंग की पत्तियां आंखों को सुकून देती हैं. इसे आप टेबल पर भी सजा सकते हैं. मनी प्लांट को किसी सुंदर से कांच के जार या पॉट में रिबन लगाकर दिवाली में गिफ्ट कर सकते हैं. 


बैम्बू ट्री- किसी भी शुभ मौके पर आप बैम्बू ट्री भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इसे लकी बैम्बू कहते हैं. बैम्बू घर में धन, समृद्धि सौभाग्य और शांति लेकर आता है. गिफ्ट करने के लिए इसे शुभ पौधा माना जाता है. एयर प्यूरिफायर के तौर पर भी ये काम करता है. इसे जार या किसी कांच की बोतल में लगा कर आप गिफ्ट कर सकते हैं.


सेवंती- आप सेवंती प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये काफी खूबसूरत पौधा होता है. इसके पीले रंग के फूल काफी बड़े और सुंदर लगते हैं. इस पौधे पर सर्दियों में फूल आते हैं ऐसे में आपके लिए ये अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है.


गिलोय और एलोवेरा- सेहत का ख्याल रखने वाले ये दोनों पौधे भी अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हैं. एलोवेरा और गिलोय का उपयोग कई औषधियों में किया जाता है. गिलोय की बेल काफी सुंदर लगती है. वहीं एलोवेरा आपकी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाता है. एलोवेरा हवा को शुद्ध करना का काम भी करता है. 


पीस लिली- गिफ्टिंग के लिए पीस लिली भी बहुत अच्छा पौधा है. इस ख़ूबसूरत पौधे को आप किसी को भी उपहार में दे सकते हैं. लिली आपके घर को ख़ुशबू से भर देगा. सफेद और हरे रंग के इस पौधे को भाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है ये हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है. 


ये भी पढ़ें: Happy New Year 2022 Wishes: नए साल पर दोस्तों और प्रियजनों को ऐसे दें बधाई, कहें Happy New Year 2022