Best Hair Styles: हर इंसान बाहर निकलते समय अपने आप को निहाराता है, ज्यादातर महिलाएं अपने कपड़ों से लेकर मेकअप तक सबकुछ परफेक्ट रखना चाहती है. कई बार ऐसा होता है हम अपने बालों के हेयर स्टाइल से संतुष्ट नहीं होते है. सबके चेहरे की शेप भी अलग-अलग होती है. आपको बता दें कि आपके चेहरे के शेप के अनुसार ही आप पर हेयर स्टाइल अच्छी लगती है. लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर उन्हें अपने लिए कौन-सा हेयर स्टाइल रखना चाहिए. किसी के चेहरे की शेप गोल होती है तो किसी की चकोर, ऐसे में आपके लिए ये जानना जरुरी हो जाता है कि कौन से हेयरस्टाइल्स आप पर ज्यादा बेहतर लगेगें. तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके लिए किस तरह के हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेंगे.
गोल चेहरा- अगर आपका गोल (राउंड) चेहरा है और आप भी कन्फ्यूज है कि अपने लिए किस तरह की कट रखकर अच्छी लुक दे सकते है. तो गोल चेहरे के लिए महिलाओं को लंबे बालों पर लेयर्स कट रख सकते हैं या फिर छोटे बालों के साथ आप एक बोल्ड स्टेटमेंट भी दे सकते है. गोल चेहरे के लिए हेयर कट चुनने के लिए एक बात का ध्यान रखें कि आपके कंधों से नीचे जाने वाले बालों को अपने चेहरे पर डेफिनेशन एड करने लायक लेयर्स रखें, इस कट से आपका चेहरा और भी ज्यादा प्यारा लगेगा.
हार्ट शेप चेहरा- इस तरह के चेहरे का आकार चीकबोन्स के आसपास और ऊपर से काफी चौड़ा होता है. इसके लिए आप अपने माथे से लेकर सीधे कट रख सकते हैं, क्योंकि इस तरह के कट आपके चेहरे के चोड़े हिस्से को कवर कर लेता है. इस तरह के चेहरा थोड़ा लंबा और नुकीला शेप का दिखता है. तो ऐसे में अपने फेस के आकार को थोड़ा क्यूट दिखाने के लिए आप इस तरह की कट ले सकती है.
स्क्वेर शेप चेहरा- कई लोगों को चेहरा स्क्वेर शेप का होता है ऐसे चेहरे पर घने बाल अच्छे लगते है. इस तरह के फेस पर लंबाई अच्छी लगती है, अगर आप अपने फेस पर लेयर्स या वेव्स रख लें तो आपको ये बहुत अच्छा लुक दे सकती है. अगर आप अपने बालों को सीधा रखतें है तो इन्हें साइड में ही रखें. इस तरह की लुक स्क्वेर चेहरे पर काफी इम्प्रेसिव लुक देती है.
आपको बता दें कि और भी कई तरह के हेयर स्टाइल भी आपको बेहतर लुक दे सकते है. बस आपको ध्यान रखना होगा कि आपके फ़ेस के हिसाब से आप पर आखिर कौन सा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा. कही भी बाहर जाते समय कपड़े और मेकअप तो अच्छा होना ही चाहिए लेकिन इसके अलावा जरुरी है कि आप अपने बालों की तरफ भी ध्यान दें, ऐसा न हो कि गलत हेयर स्टाइल आपके पर्सनैलिटी को बेकार बना दें.
यह भी पढ़ें: Ears Numb in Winter: सर्दी में आखिर कान क्यों पड़ जाते है सुन्न, इन शॉक्ड करने वाली 5 बातों को आप जरूर जानें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.