How to get Rid of Lizards from Home: वैसे तो छिपकली हर मौसम में ही पायी जाती हैं, लेकिन गर्मियों के दिनों में ये बहुत ज्यादा दिखाई देती हैं. हर कोई छिपकली को अपने घर से दूर रखना चाहता है. इसलिए इनको भगाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं लेकिन फिर भी छिपकलियां घर की दीवारों पर घूमती नजर आती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं, जिससे अपनाकर आप आसानी से अपने घरों से छिपकलियों को दूर भगा सकते हैं.
- एक छोटा चम्मच कालीमिर्च और लालमिर्च के पाउडर लें फिर उसे पानी में अच्छे से मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसके बाद इस पानी को छिड़के.
- नेफ्थलीन गोलियां एक अच्छी कीटनाशक होती हैं इसलिए इन नेफ़थलीन बॉल्स को घर के हर उस जगह पर रखें, जहां छिपकलियां अधिक आती है. इसकी महक से छिपकली भाग जाएगी .
- थोड़े से कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें और गोलियों को छिपकली के स्थान पर रख दें. छिपकलियां नहीं आएगी.
- अगर आप अंडे खाते हैं तो अंडों के छिलके को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली आती हैं. एक दो दिनों तक ऐसा करने से छिपकली चली जाएगी .
- छिपकली को भगाने के लिए आप प्याज और लहसुन की कलियों को दरवाजे व खिड़कियों के पास रखें. आप देखेंगे कि छिपकली प्याज-लहसुन की तेज गंध को सहन नहीं कर पाएगी और तुरंत भाग जाएगी.
- पानी में कालीमिर्च का पाउडर मिला लें और इस पानी को उन जगहों पर जहां छिपकली ज्यादा आती हैं छिड़क दें. कालीमिर्च के गंध को छिपकली बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी.
- अगर आप छिपकली को तुरंत भागना चाहते हैं तो आप सीधे उन पर ठंडा पानी छिड़क सकते हैं. ऐसा करने से उनकी स्पीड कम हो जाएगी और उन्हें पकड़ कर घर से बाहर निकालना आसान हो जाएगा.
- छिपकलियों को भगाने के लिए मोरपंख को कारगर उपाय समझा जाता है इसलिए घर की उन दीवारों पर मोरपंख लगाएं,जहां छिपकली ज्यादा नजर आती है.
ये भी पढ़ें - Lizards In Home: घर में छिपकली का दिखना माना जाता है शुभ या अशुभ, परिवार के सदस्यों पर पड़ता है ये असर, जानें
छिपकली का शरीर के इस हिस्से पर गिरना माना जाता है शुभ, होता है जबरदस्त धन लाभ