Best Honeymoon Destinations: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन
Best Honeymoon Destinations List: अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कहां जाएं तो अब यह कन्फ्यूजन दूर करने का वक्त आ गया है.
![Best Honeymoon Destinations: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन Best Honeymoon Destinations in India top 10 honeymoon places Goa manali Shimla Kashmir Leh ladakh Kerala North east Best Honeymoon Destinations: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/c90d1b536686c508f03ddd93b5446818_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Honeymoon Destinations List 2021: अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कहां जाएं, तो अब यह कन्फ्यूजन दूर करने का वक्त आ गया है. हमने आपके लिए देश की कुछ जगहों की लिस्ट तैयार की है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जा सकते हैं, इन जगहों को भारत की सबसे बेहतरीन जगहों के रूप में देखा जाता है.
गोवा
गोवा, भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक है. खूबसूरत बीचेस, शानदार मौसम, काजू पार्टी और बेहतरीन नाइट लाइफ मिलेगी. गोवा तमाम खूबसूरत और शानदार बीच हैं, जैसे- कैलेंगुट बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, बागाटोर बीच, पालोलेम बीच, सिंकेरियन बीच और मीरामार बीच.
कश्मीर
कश्मीर और लेह-लद्दाख हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस की लिस्ट में शामिल हैं. आप कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, द्रास, कहीं भी जा सकते हैं. यह सभी जगहें बहुत सुंदर हैं. श्रीनगर में डल लेक घूम सकते हैं.
लेह-लद्दाख
लेह-लद्दाख भी अच्छा विकल्प है. आप लेह में जाकर ठहर सकते हैं. यहां पैंगोंग लेक से लेकर आप नुब्रा वैली और खर्दुंग ला पास जा सकते हैं. पूरा लेह लद्दाख ही बहुत खूबसूरत है.
हिमाचल
आप शिमला और मनाली जा सकते हैं. दोनों ही बहुत खूबसूरत हैं. लेकिन, अगर आप भीड़ से थोड़ी दूर और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं तो आप स्पीति वैली जा सकते हैं. यह देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.
नॉर्थ ईस्ट
पूरा नॉर्थ ईस्ट बहुत खूबसूरत है. आप यहां एक अच्छा हनीमून प्लान कर सकते हैं. सिक्किम में गंगटोक, मेघालय में शिलांग और अरुणाचल प्रदेश में तवांग, यह सभी बहुत सुंदर हैं. इनके अलावा भी आप नॉर्थ ईस्ट की रियल ब्यूटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
राजस्थान
अगर आप पहाड़ों या बीच पर नहीं जाना चाह रहे हैं तो आप राजस्थान को अपनी हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते हैं. जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सभी जगह हनीमून के लिए बेस्ट हैं. यहां आपको आलीशान महल, झीलों और रेत मिलेगा.
केरल
केरल देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर भारतीय को कम से कम एक बार तो जरूर ही जाना चाहिए. ऐसे में अगर यह एक बार आपका हनीमून के रूप में हो तो क्या बुराई है. यहां आपको इतना सूकून मिलेगा कि आपको यह हमेशा याद रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Garhmukteshwar: गढ़मुक्तेश्वर में आज भी मौजूद है शिव मंदिर, यहीं महर्षि दुर्वासा ने दिया था शिव गणों को पिशाच बनने का श्राप
Tourist Places of Chitrakoot: धार्मिक पर्यटकों के लिए खास है चित्रकूट, भगवान श्री राम ने गुजारे थे यहां 11 साल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)