Best lip Balm: आपके चेहरे की खूबसूरती का अहम हिस्सा आपके होंठ होते है. सर्दियों में इनका खास ख्याल रखना भी जरुरी होता है. क्योंकि हम सर्दी के मौसम में पानी कम पीते है जिस वजह से हमारे होंठ ज्यादा सूखते हैं. होंठों को आप कई तरह के घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी कोमल और हेल्दी रख सकतें है. इसके लिए जरुरी है कि आप लिप बाम का इस्तेमाल करें. बाजार में आजकल कई तरह के लिप बाम आपके लिए मौजूद होते है. लेकिन आखिर आपके लिए कौन-सा बेस्ट है. ये सवाल आपके मन में भी आता होगा. दरअसल हमें ये लिप बाम खरीदते समय ये डर रहता है कि कोई भी लिप बाम से हमारे होंठ काले ना हो जाए, या फिर भद्दे ना दिखें. लेकिन आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप अपने लिए बेस्ट लिप बाम कैसे चुनेंगी, ताकि आप कड़कड़ाती ठंड में भी अपने होंठों का ख्याल रख सकें. 


सर्दियों में कौन सा लिप बाम आपके होंठों के लिए है परफेक्ट


आपको अगर अपने होंठों पर लिप बाम भी चाहिए और ट्रांसपेरेंट शाइन भी चाहिए तो आपके लिए बाजार में ऐसे कई तरह के लिप बाम मिल जाएंगे. लिप बाम की जगह अगर आप वैसलीन का भी यूज करेंगी तो ये भी आपके लिए अच्छा रहेगा. मार्किट में शी बटर, विटामिन ई और ऑलिव ऑयल युक्त कई तरह के लिप बाम आपके होंठों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है. अगर आप विटामिन ई युक्त अपने लिए लिप बाम चुनतीं है तो ये आपके होंठों की त्वचा में गहराई से जाकर आपके होंठों को जवां बनाए रखने में काफी मदद करता है. जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन ई लिप पिगमेंटेशन करने में काफी मदद करता है. इसीलिए अगर आप अपने लिए अच्छा लिप बाम चुनने में कन्फ्यूज हो रहीं है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 


इन लिप बाम से होंठों को बना सकती है कोमल और हेल्दी


कई लड़कियों को अपने लिप सॉफ्ट होने के साथ-साथ पिंक भी चाहिए होते है. लेकिन वह सिर्फ लिपस्टिक लगाकर ही अपने लिप्स को कलर शेड तो दे देतीं है, लेकिन लिप्स को कोमल नहीं रख पातीं है. तो आपको बता दें कि मार्किट में लिप बाम रेड के साथ ही बेरी, चेरी और पिंक कलर में मिल जाएंगे. यह मैट फिनिश शेड में भी आपको मिल जाएंगे. सर्दियों के मौसम में आपके होंठों को यह काफी खूबसूरत दिखाता है. तो अगर आपको अपने लिए कोमल भी चाहिए और अपने लिप्स पर कलर शेड भी चाहिए तो यह लिप बाम आपके काम के हो सकते हैं. अपने होंठों को नरिश रखने के लिए विटामिन ई, लिकोराइस ऑयल, आलमंड ऑयल, बीस वैक्स, शी बटर , आर्गन ऑयल युक्त ही लिप बाम चुनें. इस लेख की मदद से आपको अपने होठों को सॉफ्ट रखने में काफी मदद मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: वैसलीन और शहद की मदद से हट सकती हैं स्किन टैनिंग, नहीं विश्वास तो आजमा कर देखिए




Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.