Oily Skin: स्किन के कई टाइप्स होते हैं. किसी का स्किन ऑयली होता है तो किसी का ड्राय. वहीं कुछ लोगों का नॉर्मल होता है. नॉर्मल स्किन वालों की एक खास बात यह है कि वह अगर अपने स्किन का कम ख्याल भी रखेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. वहीं ऑयली स्किन वालों को खास ख्याल और खास तरह की मॉश्चराइजर की जरूरत पड़ती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी टाइप का स्किन क्यों न हो आपके स्किन के हिसाब से मॉश्चराइजर की जरुरत पड़ेगी . सबसे जरूरी है आप अपने स्किन को हाइड्रेट रखें.
ऑयली स्किन के लिए इन प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
ममाअर्थ ऑयल-फ्री
आपकी स्किन ऑयली है और साथ ही एक्ने की प्रॉब्लम है तो आप ममाअर्थ ऑयल-फ्री फेस मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके स्किन संबंधी प्रॉब्लम को दूर करेगी साथ ही स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.
प्लम ग्रीन टी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लम ग्रीन टी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले लोग आराम से कर सकते हैं. प्लम ग्रीन टी की खूबियों से भरपूर होता है.
न्यूट्रोजीना ऑयल फ्री फेशियल मॉश्चराइजर
spf-15 फेशियल मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. आप घर से निकल रहे हैं तो आपको सबसे पहले फेशियल मॉश्चराइजर लगाना चाहिए इससे एक्ने की समस्या ठीक हो जाएगी. न्यूट्रोजीना ऑयल फ्री फेशियल मॉइस्चराइजर (Neutrogena Oil Free Facial Moisturizer) 12 घंटे आपके स्किन को मॉइश्चराइज रखती है.
ब्रिंटन एसीएमिस्ट मॉइस्चराइजिंग क्रीम
पिंक और व्हाइट कलर में ब्रिंटन एसीएमिस्ट मॉइस्चराइजिंग क्रीम आसानी से आपको किसी भी मार्केट में मिल जाएगा. यह आपके मुहांसे और स्किन के रुखेपन में काफी फायदा करता है. अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करें आपको तुरंत फायदा दिखेगा. साथ ही आपको यह भी सुझाव देंगे कि किसी भी क्रीम का यूज करने से पहले आपको किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए. उसके बाद ही किसी प्रोडक्ट का यूज करना चाहिए.