Oil For Skin Moisturizer In Winter: सर्दियां आते ही हवा से नमी गायब होने लगती है. हाथ, पैर, होंठ और त्वचा फटने लगती है. सर्दियों का असर हमारी त्वचा पर भी दिखने लगता है. गर्म पानी से नहाने और पानी कम पीने से स्किन ड्राई होने लगती है. वहीं खान-पान में पोषक तत्वों की कमी से भी चेहरे पर दाग-धब्बे और समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं. ऐसे में अगर आपको स्किन को एकदम सॉफ्ट रखना है तो चेहरे पर नेचुरल ऑयल्स का इस्तेमाल करें. स्किन पर तेल लगाने से त्वचा अंदर से मॉइस्चुराइज होती है. इससे आप लंबे समय तक जवान, खूबसूरत और आकर्षक दिख सकते हैं. खासतौर से सर्दियों में आपको लोशन और क्रीम लगाने की बजाय नेचुरल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. आप रोजाना फेस पर ऑयल की मसाज करें इससे आपको त्वचा रुई जैसी मुलायम बनी रहेगी. आइए जानते हैं ठंड में हमें स्किन पर कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 


चेहरे पर लगाने के लिए बेस्ट ऑयल 



  1. बादाम का तेल (Almond Oil)- ठंड में बादाम का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे आप स्किन पर थोड़ी मसाज करें. रोजाना बादाम का तेल लगाने से त्वचा एकदम मुलायम बनी रहेगी. बादाम का तेल लगाने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल भी कम होने लगते हैं. इससे झुर्रियों और दाग-धब्बों भी दूर हो जाते हैं. रोजाना रात में इस तेल को चेहरे पर लगाएं.

  2. कुमकुमादि तेल (Kumkumadi Oil)- कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट में इस तेल का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाना चाहते हैं तो चेहरे पर कुमकुमादि का तेल जरूर लगाएं. इस तेल की 2-3 बूंद हाथ पर लेकर उंगलियों से फेस की हल्की मसाज करें. डलनेस खत्म करने और चेहरे को चमकदार बनाने में मदद मिलेगी. 

  3. सूरजमुखी तेल (Sunflower seeds Oil)-  फेस पर तेल लगाने से झुर्रियों की समस्या काफी देरी से आती है. वहीं सूरजमुखी का तेल पिंपल्स की समस्या को भी दूर भगाता है. मुहांसे दूर भगाने और स्किन की ड्रायनेस दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए. आप कॉटन की मदद से इस तेल को रात में फेस पर लगा लें. 

  4. जड़ी-बूटियों वाला तेल (Ayurvedic Herbs)- सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आप कुछ जड़ी बूटियों के तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें नीम, मंजिष्ठा, यष्टिमधु, उशीर आदि आयुर्वेदिक तेल शामिल हैं. इन तेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा में अंदर से चमक आती है. आप इस तरह के फेस ऑयल को अपने डेली स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Blackhead Remover: ब्लैक हेड्स निकालने का आसान तरीका, इन घरेलू उपायों से एकदम साफ हो जाएगी स्किन