(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Honeymoon Places: गर्मी में हनीमून मनाने के लिए बेस्ट हैं ये जगह, वादियों में मिलेगा सुकून
Summer Tourist Place: अगर आप हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप जम्मू कश्मीर, ऊटी और डलहौजी जा सकते हैं. यहां आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी और आप प्राकृतिक खूबसूरती का मज़ा ले पाएंगे.
Best Honeymoon Destinations In India: गर्मी में भी शादियों का सीजन होता है. जिन लोगों की शादी गर्मी में होती है उन्हें एक ऐसे हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश होती है जहां ज्यादा भीड़-भाड़ न हो. न्यूली वेड कपल हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहता है. ऐसे में हनीमून डेस्टिनेशन चुनने को लेकर हर कपल की अपनी पसंद हो सकती है. किसी को हिस्टोरिकल प्लेस पसंद होते हैं तो कई प्राकृतिक जगहों की सैर करना पसंद करता है. कुछ लोगों को समंदर की लहरों के बीच मजा आता है तो कोई बर्फ की सफेद चादर से ढ़की वादियों में अपने इश्क का इज़हार करना चाहता है. अगर आपकी नई-नई शादी हुई या होने वाली है तो गर्मी में आप इन जगहों पर अपना हनीमून मनाने जा सकते हैं.
डलहौजी (Dalhousie)- हिमाचल प्रदेश में घूमने की कई शानदार जगह हैं. आप हनीमून के लिए डलहौजी जा सकते हैं. लोगों को ये डेस्टिनेशन खूब पसंद आता है. बर्फ से ढके ऊंचे देवदार के पेड़ और चाय के बागानों से आती सुगंध आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी. यहां आप 3-4 दिन की ट्रिप में खूब मस्ती कर सकते हैं. डलहौजी में स्टार विलेज फन एंड फूड कैफे, कलातोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च, सेंट जॉन्स चर्च मुख्य आकर्षण के केन्द्र हैं.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)- धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू और कश्मीर भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. शादी के बाद सफेद बर्फ से ढ़की चोटियों को देखने का मज़ा लेना है तो आप जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज खूब होती हैं. अलची मठ, स्पितुक मठ, रघुनाथ मंदिर, हजरतबल तीर्थ, डल झील यहां के आकर्षण केन्द्र हैं.
ऊटी (Ooty)- हनीमून के लिए ऊटी भी एक अच्छी जगह है. कपल्स को ये जगह काफी पसंद आती है. यहां का रोमांटिक मौसम आपके प्यार को बढ़ाने के लिए काफी है. साउथ के सबसे फेमस हिल स्टेशन में ऊटी का नाम आता है. तमिलनाडु में बसा ऊटी आपके लिए बेस्ट हनीमून प्लेस हो सकता है. यहां आप गवर्नमेंट रोज़ गार्डन, ऊटी बोट हाउस, द टी फैक्ट्री, गवर्नमेंट बॉटनिकल गार्डन घूम सकते हैं.