Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे और नुकसान दोनों, आप भी जान लें
Relationship Advice: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का बहुत दिनों तक टिक पाना मुश्किल होता है. इस तरह के रिश्ते में आने के कई नुकसान होते हैं लेकिन मजबूती से संभाला जाए तो इसके अपने फायदे भी हैं.
Relationship Tips in Hindi: नौकरी और फ्यूचर प्लानिंग (Future planning) की चाह में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long distance relationship) निभाना आम बात है. इस तरह के रिलेशनशिप में कपल (Couple) एक दूसरे से दूर होते हैं. जैसे कि एक-दूसरे से अलग शहर, राज्य या फिर दूसरे देश में रहते हैं. ऐसे में उनकी मुलाकात बड़ी मुश्किल से हो पाती है. ये दूरी उनके प्यार का इम्तिहान लेती है. इस दौर में कपल हर दिन मिलकर अपने पार्टनर (Partner) से प्यार जता नहीं पाते हैं. हालांकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का टिक पाना मुश्किल होता है. इस तरह के रिश्ते में आने के कई नुकसान होते हैं. लंबी दूरी के रिश्ते को अगर मजबूती से संभाला जाए तो इसके अपने फायदे भी हैं जो प्यार की गहराई को अधिक बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे और नुकसान के बारे में.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के हैं ये फायदे- इस तरह के रिलेशनशिप का फायदा ये होता है कि इसमें कपल में स्थिरता आ जाती है. इसमें कपल रिश्ते की अहमियत को ज्यादा समझने लगते हैं. लंबी दूरी में लोग एक-दूसरे के साथ और मुलाकात का इंतजार करते हैं. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अहमियत का अंदाजा हो जाता है और दोनों एक-दूसरे की ज्यादा इज्जत करने लगते हैं. एक दूसरे से दूर होने पर मिलने के लिए उनकी एक्साइटमेंट (Excitement) बढ़ जाती है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे के समय की कीमत का पता चलता है और वो साथ बिताए जाने वाले हर समय को अनमोल समझते हैं.
Relationship Tips: शादी के बाद इन बातों से परेशान हो जाती है दुल्हन, ऐसे दूर करें उलझन
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के ये नुकसान- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोगों को रिश्ते में होते हुए भी सिंगल (Single) की तरह रहना पड़ता है. जरूरत पड़ने पर भी अपने पार्टनर से नहीं मिल नहीं पाते हैं. इस रिलेशनशिप फोन ही उनके बीच कम्युनिकेशन (Communication) का एकमात्र जरिया होता है. ऐसे में आप को हर वक्त फोन को लेकर अलर्ट (Alert) रहना पड़ता है. इस रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर की हर दिन की एक्टिविटी (Activity) के बारे में नहीं जान पाते है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में चीटिंग (Cheating) की भी संभावना ज्यादा रहती है. इस तरह के रिलेशनशिप में आप आम कपल की तरह घूम फिर भी नहीं सकते, ऐसे में अकेलापन और उदासी बढ़ सकती है.
Relationship Tips: अपने पार्टनर से भूलकर भी ना करें पुराने रिश्ते की बात, जानें ये 4 वजह
इस तरह निभाएं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप- रिश्ते में गलतफहमी न हो, इसके लिए जरूरी है कि कपल एक दूसरे से झूठ बोलने से बचें. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि कपल के बीच आपस में भरोसा हो. कपल को एक दूसरे पर आरोप लगाने से भी बचना चाहिए. पार्टनर धोखा दे सकता है, इस आशंका में अपना रिश्ता ना खराब करें. अगर पार्टनर किसी वजह से आपको समय पर मैसेज या कॉल न करें तो उनसे नाराज होने के बजाए समझ जाएं कि वो कहीं बिजी (Busy) होंगे और ऐसे में धैर्य से काम लें.