Tourist Places : मॉनसून में इन खूबसूरत जगहों पर करें वीकेंड प्लान, दिल्ली से कुछ ही घंटों का है सफर
Best Tourist Places : मॉनसून में अगर आप किसी आसपास वाली जगह पर वीकेंड प्लान करना चाह रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत जगहों के नाम..
Tourist Places Near Delhi : मॉनसून में पहाड़ों पर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है, इसलिए इस सीजन में हमें ऐसी जगहों पर जाना चाहिए, तो आपके साथ-साथ आपके परिवार वालों के लिए सुरक्षित हो. खासतौर पर अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपके पास वीकेंड मनाने के लिए कई बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जहां पर आप कामकाज के झंझटों से मुक्त होकर छुट्टी मना सकते हैं. इसके लिए आपको 500-1000 किलोमीटर की दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली से बस 200 किलोमीटर के अंदर आप मॉनसून में आराम से अपनी छुट्टियां मना सकते हैं.
नीमराना
राजस्थाने के अलवर जिले में स्थित नीमराना दिल्ली से सिर्फ 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है. यह 1464 ईसवी में तैयार किया गया किला है. इस किले को अब एक लक्जरी होटल में परिवर्तित किया गया है, जहां पर आप काफी अच्छा वीकेंड बिता सकते हैं.
कुरुक्षेत्र
मॉनसून के इस वीकेंड पर आप दिल्ली से सिर्फ 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुरुक्षेत्र जा सकते हैं. यह क्षेत्र महाभारत में कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध के लिए काफी प्रसिद्ध है.
कुचेसर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित कुचेसर दिल्ली से सिर्फ 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मॉनसून में अपने परिवार के साथ आप यहां अपनी छुट्टियां मना सकते हैं.
अलवर
मॉनसून में आप छुट्टियां बिताने के लिए अलवर जा सकते हैं. यह दिल्ली से राजस्थान के बीच में पड़ने वाला पहला शहर है, जो दिल्ली से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है. यहां आप भानगड़ किला, सरिस्का टागर रिजर्व, झील जैसे प्रमुख पर्यटक स्थल की खूबसूरती को देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -