Watermelon Benefits: गर्मी में तरबूज खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. तरबूज खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है. तरबूज वजन घटाने में भी बहुत मदद करता है. तरबूज में पानी का मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो बॉडी को हाइड्रेट रखता है. तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो आपकी स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. गर्मी में लाल, मीठा और रसीला तरबूज देखकर किसी को भी खाने का मन कर जाता है. तरबूज एक ऐसा फल है जो आपको कई तरह के फायदे देता है. आप तरबूज का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. इसका जूस बना सकते हैं. इससे चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मसाज कर सकते हैं. तरबूज के बीज भी बहुत फायदेमंद होते हैं. आइये जानते हैं आप किस तरह तरबूज का बेस्ट यूज कर सकते हैं.


तरबूज खाएं और जूस बनाएं- आप गर्मी में रोजाना तरबूज खाएं. तरबूज खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है. तरबूज ब्लड प्रेशर के मरीजों को लिए भी लाभकारी है. इससे हार्ट हेल्दी रहता है और पाचन में भी सुधार आता है. जो लोग खूब तरबूज खाते हैं उनके बाल और स्किन भी स्वस्थ रहती हैं. आप चाहें तो तरबूज का जूस बनाकर पी सकते हैं. ठंडा-ठंडा तरबूज का जूस आपको बहुत पसंद आएगा.


तरबूज से करें फेशियल- तरबूज सिर्फ खाने ही नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने के काम भी आता है. तरबूज त्वचा पर लगाने से रंगत में निखार आता है. अगर आप पार्लर में जाकर महंगे फेशियल नहीं करवाना चाहते हैं तो घर पर आसानी से तरबूज से फेशियल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन ब्राइट, शाइनी और ग्‍लोइंग हो जाएगी. तरबूज एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं. 


तरबूज के बीज भी हैं फायदेमंद- तरबूज ऐसा फल है जिसके बीज भी बहुत गुणकारी हैं. कुछ लोग तरबूज के बीजों को फेंक देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तरबूज के बीज मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस और कॉपर जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इन्हें सुखाकर और छीलकर खाने से शरीर में ताकत आती है. तरबूज के बीज डायबिटीज और हार्ट के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Skin Care: गर्मी में पाएं खिली-खिली दमकती त्वचा, खाएं ये 5 चीजें