नईदिल्लीः आमतौर पर सेलेब्स की फोटो इंस्टाग्राम पर खूब लाइक की जाती हैं. लेकिन एक सिंगर की फोटो को लोगों ने इतना लाइक किया है कि उसने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं सिंगर बेयोंस की. बेयोंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे ब्राइड बनी हुई हैं और प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं.
बेयोंस की प्रेग्नेंसी की खबर ने इंस्टा के मोस्ट लाइक्ड फोटो के सभी रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं.
जब बेयोंस ने अपनी इस तस्वीर के साथ पोस्ट किया कि वे ट्विंस की मां बनने वाली हैं तो 8.3 मिलियंस से अधिक उनकी फोटो को लाइक्स मिले.
आपको बता दें इससे पहले मोस्ट लाइक्ड फोटो सिंगर सेलेना गोम्ज की थी. सेलेना को उनकी एक फोटो पर 6.3 मिलियन लाइक्स मिले थे. सेलेना की इस तस्वीर में वे कोका कोला पी रही हैं.
बेयोंस ने अपनी तस्वीर को कुछ इस तरह से पोस्ट किया है.
OMG! इस सिंगर के प्रेग्नेंट होने की खबर, आग की तरह फैली इंस्टा पर
ABP News Bureau
Updated at:
02 Feb 2017 10:45 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -