Bhagyashree Glowing Skin: बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री 53 साल में भी इतनी खूबसूरत और जवां दिखती है कि डेब्यू एक्ट्रेस भी उनके सामने मात खा जाएं. चलिए आपको बताते हैं कि उनके ग्लोइंग और बेहद दमकती त्वचा का आखिर राज क्या है. आपको बता दें कि भाग्यश्री होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack) का इस्तेमाल करती हैं, जिसे वह खुद ही घर पर तैयार करती हैं. अगर आप भी उनकी तरह पूरी उम्र जवां और ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाना चाहती हैं तो इस पैक(Face Pack) को इस्तेमाल कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका.


ऐसे तैयार करें फेस पैक
ओट्स पाउडर
दूध
शहद


फेस पैक बनाने का तरीका
एक साफ बर्तन लें उसमें ओट्स पाउडर डालें फिर इसमें शहद और दूध को थोड़ थोड़ा करके डालें. इसे मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब अपने चेहरे को साफ कर के इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने से एक तो यह क्लींजर का तो काम करेगा ही साथ ही यह आपके चेहरे को मॉइश्चराइज भी करेगा.


ओट्स के फायदें
आपको बतादें कि ओट्स का इस पैक में क्यों इस्तेमाल किया गया है. दरअसल ओट्स में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को ग्लो बनाने में मदद करते हैं. इसलिए आप ग्लोइंग स्किन के लिए इसे रोज भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको बतादें कि ये आपके स्किन के क्वालिटी में सुधार लाने का भी काम करता है.  दरअसल यह स्किन पर आए तेल को पूरी तरह से सोक कर लेता है. साथ ही यह डेड सेल्स को भी हटाने मकें मदद करता है. वहीं इस पैक में डाला गया दूध स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है. आप इस पैक का इस्तेमाल किसी पार्टी में जाने से पहले कर सकते हैं, इससे आपको इंस्टेंट ग्लो पाने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें-Relationship Tips: पत्नी को पति पर इन कारणों की वजह से होता है शक, जानें इन वजहों को


After a Break Up: जानना चाहेंगे कि आखिर ब्रेकअप के बाद लड़को की तुलना में क्या करती हैं लड़कियां!